
Bhopal: भोपाल 25 अगस्त 2025, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के विज्ञान संचार केंद्र द्वारा राष्ट्रीय अंतरिक्ष सप्ताह 2025 के अवसर पर विद्यार्थियों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि एवं जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न शैक्षणिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में भारत की अंतरिक्ष यात्रा पर आधारित फिल्म शो, इसरो एवं उसके मिशनों पर ओपन हाउस क्विज़ तथा टेलीस्कोप संचालन पर कार्यशाला आयोजित की गई, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय की विभागाध्यक्ष डा. भावना अग्रवाल, जीव विज्ञान विभागाध्यक्ष डा. अंकित अग्रवाल तथा विज्ञान संचार केंद्र की समन्वयक डा. प्रीति सिंह उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान विज्ञान संचार केंद्र द्वारा प्रकाशित विक्रम साराभाई पर आधारित मोनोग्राफ का भी लोकार्पण किया गया। लोकार्पण सत्र में इलेक्ट्रॉनिकी आपके लिए पत्रिका के उपसंपादक श्री मोहन सागोरिया और श्री रविन्द्र जैन सहित अनेक प्राध्यापकगण भी शामिल हुए।
विद्यार्थियों ने फिल्म शो के माध्यम से भारत के अंतरिक्ष अभियानों की रोमांचक और प्रेरणादायी यात्रा को समझा, वहीं ओपन हाउस क्विज़ ने उनके ज्ञान को समृद्ध किया। टेलीस्कोप संचालन कार्यशाला ने विद्यार्थियों को खगोल विज्ञान की बारीकियों से अवगत कराया।