
Bhopal: 5 अक्टूबर 2025। भारत की स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीकी क्रांति का नया अध्याय भोपाल से शुरू हो गया है। अपोलो सेज (निजी अस्पताल) से देश की पहली AI-Enabled Pro Health Check on Wheels यूनिट लॉन्च की जा रही है। यह मॉडर्न मोबाइल हेल्थ बस लोगों के दरवाजे तक जांच और परामर्श की सुविधा लेकर पहुंचेगी।
अब ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों के लोग बिना अस्पताल जाए ही हृदय, किडनी, लिवर, ब्लड प्रेशर, कैंसर, शुगर और अन्य बीमारियों की सटीक जांच करा सकेंगे।
‘हेल्थ चेक ऑन व्हील्स’ पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को सीमित शहरों से निकालकर हर नागरिक तक पहुंचाना है। यह न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि मरीजों को लंबी कतारों और जटिल प्रक्रियाओं से भी राहत दिलाएगी। इस यूनिट में AI-आधारित प्रिडिक्शन सिस्टम होगा, जो मरीज की रिपोर्ट देखकर संभावित बीमारियों का पहले से संकेत दे सकेगा।
AI हेल्थ चेक ऑन व्हील्स में वाइटल्स टेस्ट सुविधाएं
अपोलो सेज अस्पताल की “PRO Health Can” बस पूरी तरह से सुसज्जित मोबाइल हेल्थ यूनिट है। इसमें मेमोग्राम, ECG, TMT (Argo Cycle), ब्लड सैंपलिंग, ऑडियोमेट्री, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, आंखों की जांच और वाइटल्स टेस्टिंग जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि यह मोबाइल यूनिट AI-पावर्ड रिस्क प्रिडिक्शन से लैस है, जो व्यक्ति की जांच रिपोर्ट को विश्लेषित कर संभावित स्वास्थ्य जोखिमों का अनुमान लगाने में सक्षम है। यानी मरीज को बीमारी के गंभीर रूप लेने से पहले ही सावधान किया जा सकेगा।