×

👉🏻 स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना से लाल हुईं कृष्णा गौर, AAP को अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा ले लेना चाहिए

Live updates, Breaking News
Location: Bhopal                                                 👤Posted By: Admin                                                                         Views: 153814

Bhopal: ग्वालियर। ''आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री स्वाति मालीवाल को अपने ही घर में अपमानित होना पड़ा, उनके साथ मारपीट हुई और अपशब्दों का उपयोग किया गया, यह निंदनीय है. इस मामले में आप पार्टी को अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा ले लेना चाहिए". यह बात मध्यप्रदेश सरकार की राज्य मंत्री कृष्णा गौर में ग्वालियर में कही है. वे ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया के निधन के बाद श्रद्धांजली अर्पित करने पहुंची थीं.

आप नेत्री को लेकर अरविंद केजरीवाल को घेरा

मंत्री कृष्णा गौर ने स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट को लेकर कहा ''बीजेपी ने हमेशा से मातृशक्ति का सम्मान किया है, और यह बात सिर्फ़ कहने के लिए नहीं बल्कि करके भी दिखाई है. BJP ने हर स्तर पर महिला शक्ति को अवसर दिये हैं, सम्मान दिया है और जब भी किसी भी महिला को कोई तकलीफ हुई तो पार्टी उसके साथ खड़ी रही है.'' उन्होंने आगे कहा कि ''आज जब आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री जिन्हें अपने ही दल में अपमानित होना पड़ा, उनके अपने नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऑफिस में उन्हें अपमानित होना पड़ा, मारपीट की गई, अपशब्द कहे, गए यह घोर निंदनीय है. आप पार्टी को इस मामले में संज्ञान लेते हुए अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा मांगना चाहिए. इस घटना को लेकर पूरे देश की महिलाओं में आक्रोश है."

राहुल गांधी के बयान पर पलटवार

पीएम मोदी पर राहुल गांधी के समुदाय विशेष पर बयान को लेकर भी उन्होंने कांग्रेस पर निशना साधा. उन्होंने कहा कि, ''पीएम मोदी ने हमेशा से सब का विकास सबका प्रयास की बात कही है. वे सब को साथ लेकर इस देश को विश्व गुरु बनने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं.''

Share

Related News

Latest News

Global News