21 मई 2023। अंतराष्ट्रीय जैवविविधता दिवस (22 मई) के उपलक्ष्य में भोपाल बर्ड्स संस्था एवं वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के संयुक्त तत्वाधान में जैवविविधता कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप प्रातः 6. 30 बजे से राष्ट्रीय उद्यान में प्रारंभ किया गया। इस कैंप का उद्देश्य प्रकृति प्रेमियों को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की जैवविविधिता के बारे में जानकारी देना एवं उसे चिन्हित करना था। इस कार्यक्रम में 30 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया।
कैंप में पक्षियों की लगभग 50 प्रजातियों को चिन्हित किया गया जिसमे गोल्डन ओरियल, फैनटेल फ्लाईकैचर, इंडियन रोबिन, इंटरमीडिएट इग्रेट, कोयल, पैराडाइस फ्लाईकैचर, कॉपर स्मिथ बारबेट, ब्लैक ड्रोंगो, ब्लैक विंग स्टिल्ट, इंडियन रोलर , इंडियन कुकु, फ्लेम बैक वुडपैकर आदि पक्षी प्रजातियाँ शामिल हैं।
कैंप के दौरान लगभग 20 प्रजाति की तितलियोँ को चिन्हित किया गया जिसमे कॉमन क्रो, ग्रेट एगफ्लाई, कॉमन टाइगर, स्ट्राइप टाइगर, ब्लू टाइगर, कॉमन जेजेबेल, ब्लू पैन्सी, लेमन पैन्सी, कॉमन गल्ल आदि प्रजातियाँ शामिल हैं।
कैंप के दौरान वन विहार में पाई जाने वाली पेड़ -पौधों एवं सूक्षम जैवविविधता जैसे कीट, सरिसर्प आदि की भी जानकारी प्रतिभागियों को दी गई। इस कैंप में दुर्लभ दिखाई देने वाले पक्षी ब्लैक बिटर्न को चिन्हित गया। यह स्थानीय प्रवासी पक्षी है तथा उत्तर से दक्षिण की ओर प्रवास करते हैं। यह बगुले की प्रजाति है जिसे हिंदी में काली बगली भी कहा जाता है।
कैंप के दौरान स्त्रोत व्यक्तियों के रूप में डॉ संगीता राजगीर एवं मो खालिक (भोपाल बर्ड्स) , श्री सारंग महात्रे ( तितली विशेषज्ञ), श्री विजय नंदवंशी (इकोलोजिस्ट, वन विहार), श्री विपिन धोटे ( व्ही एन एस , नेचर सेवियर) उपस्तिथ रहे।
इस कार्यक्रम में अरविन्द पुरोहित ( विशेष कर्त्तव्य अधिकारी, राजभवन भोपाल ) एवं श्री सुनील कुमार सिन्हा ( सहायक संचालक,वन विहार राष्ट्रीय उद्यान) एवं उद्यान के अन्य अधिकारी, कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्तिथ रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में आयोजित हुआ जैवविविधता कैंप, प्रतिभागी दुर्लभ ब्लैक बिटर्न को देख हुए उत्साहित
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 2283
Related News
Latest News
- मोदी का विशेष संदेश: ट्रंप को भारत आने का निमंत्रण
- माइक टायसन और डोनाल्ड ट्रंप: दोस्ती, व्यापार और वफादारी की अनोखी कहानी
- एम्स भोपाल और अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय मेडिकल कॉलेज, विदिशा के बीच कॉर्निया प्रत्यारोपण सहयोग के लिए एमओयू हस्ताक्षर
- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025: विदेशी निवेश के साथ भोपाल बनेगा वैश्विक आकर्षण केंद्र
- ट्रंप ने ट्रांसजेंडर अधिकारों और विविधता पहलों पर कसे शिकंजे, कार्यकारी आदेश जारी
- डोनाल्ड जे. ट्रम्प ने संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली कहा, 'इस क्षण से अमेरिका का पतन समाप्त हो गया है'