Bhopal: 21 जुलाई 2017। विधानसभा मानसून सत्र की कार्रवाई की शुरूआत में भारत के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बधाई देकर हुई। मध्यप्रदेश विधानसभा मानसून सत्र का आज चौथा हैं। आज की कार्रवाई की शुरूआत भारत के नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बधाई देने के साथ हुई। लेकिन इस बधाई के बाद मंत्री उमाशंकर गुप्ता और कांग्रेस विधायक लखन जाटव में तीखा संवाद हुआ। विधायक जाटव ने एक शिक्षक की जाति प्रमाण पत्र पर सवाल उठाया था जिसके जवाब में मंत्री विजय शाह ने शिक्षक के जाति प्रमाण पत्र में हुई गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि यह फर्जी है। उन्होंने इस मामले में जांच कराए जाने की बात कही है। मंत्री ने जांच की बात कही लेकिन निलंबन के लिए तैयार नहीं हुए, जिसके बाद कांग्रेसियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। वहीं तीखे कटाक्ष के दौरान विधायक जाटव ने उक्त मंत्री की जाति पर टिप्पणी कर दी। जिसके विरोध में मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने जाटव को भाषा पर नियंत्रण रखने की बात कही। इतना होते ही बहस बढऩे लगी। काफी देर बाद दोनों पक्षों को शांत करवाया गया।
मध्यप्रदेश विधानसभा में नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दी बधाई
Location:
Bhopal
👤Posted By: DD
Views: 17956
Related News
Latest News
- उज्जैन से उपजी हिंदू कालगणना का वैश्विक महत्व
- महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश में हो रही है सामाजिक क्रांति : मुख्यमंत्री चौहान
- सरकार की क्यों बदनामी करवा रहे हैं: अध्यक्ष गिरीश गौतम
- 12 साल में 190 पुलिसकर्मियों पर दुष्कर्म के आरोप, 62 डॉक्टरों की शिकायत लोकायुक्त को की गई
- फसलों को हुए नुकसान के सर्वे में लापरवाही नहीं होनी चाहिए - मुख्यमंत्री
- अब नगरीय निकाय सीमा में पालतु पशुओं का पंजीयन कराना होगा, अन्यथा दस गुना जुर्माना वसूला जायेगा
- हमारी आस्था को मजबूत बनाने के लिए इस तरह के आयोजन आवश्यक: गिरीश गौतम
- वनाधिकार पट्टों के एक लाख निरस्त दावों का पुन: परीक्षण होगा
Latest Tweets
Latest Posts