×

राष्‍ट्रीय विधायक सम्‍मेलन संसद भवन में

Place: Bhopal                                                👤By: Admin                                                                Views: 2611

09 मार्च 2018। भारतीय संसदीय संघ के तत्‍वावधान में लोक सभा द्वारा संसद भवन, नई दिल्‍ली में 10 एवं 11 मार्च को राष्‍ट्रीय विधायक सम्‍मेलन का आयोजन किया गया है। अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के परिप्रेक्ष्‍य में आयोजित इस सम्‍मेलन में देश के समस्‍त विधान मण्‍डलों के सदस्‍यों को आमंत्रित किया गया है।



विकास के लिए हम विषय-वस्‍तु पर केंद्रित सम्‍मेलन में विकास प्रक्रिया में विधायकों की भूमिका तथा विकास हेतु संसाधनों का इष्‍टतम उपयोग विषयों पर विचार-विमर्श होगा। सम्‍मेलन के अवसर पर विभिन्‍न राज्‍यों की विकासात्‍मक गतिविधियों से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।



मध्‍यप्रदेश विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने राष्‍ट्रीय विधायक सम्‍मेलन में सम्मिलित होने के लिए विधायकगण श्रीमती सरस्‍वती सिंह, श्रीमती प्रमिला सिंह, सुश्री मंजू राजेन्‍द्र दादु, सर्वश्री बाला बच्‍चन, पुष्‍पेंद्रनाथ पाठक, सुरेन्‍द्र सिंह बघेल, लखन पटेल, शैलेन्‍द्र पटेल, गोपाल परमार, कुंवरजी कोठार, वीरसिंह पंवार तथा महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया को नामांकित किया है।

राष्‍ट्रीय विधायक सम्‍मेलन में विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा एवं विधान सभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह भी सम्मिलित होंगे।

Related News

Global News