नाथद्वारा में भगवान शिव की विशाल प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष
पूज्य मुरारी बापू से भेंट कर लिया आशीर्वाद
सांवलिया सेठ के दर्शन कर प्रदेश के लिए मांगी खुशहाली
भोपाल 3 नवंबर 2022। मध्यप्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम बुधवार को राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में स्थापित की गई भगवान शिव की 369 फीट ऊंची प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री गौतम आयोजन समिति एवं राजस्थान विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री सी.पी.जोशी के आमंत्रण पर नाथद्वारा पहुंचे थे।
श्री गौतम ने नाथद्वारा में चल रही पूज्य मुरारी बापू की 'रामकथा' का श्रवण भी किया एवं बापू से भेंट कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। नाथद्वारा में स्थापित की गई भगवान शिव की विशाल प्रतिमा को 'विश्वास स्वरूपम' नाम दिया गया है। यह ऊचाई में विश्व की पांचवी सबसे बड़ी प्रतिमा है, जबकि भगवान शिव की विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा है। भव्य प्रतिमा के दर्शन के उपरांत श्री गौतम ने कहा कि यह स्थल आध्यात्मिक चेतना का नया केंद्र है। यहां आकर भक्तों को
भगवान श्री शिव के साक्षात दर्शन की अनुभूति होती है।
श्री गौतम ने विश्वास स्वरूप प्रतिमा के दर्शन के साथ ही परिसर का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री सी.पी.जोशी, दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष श्री रामनिवास गोयल के साथ ही गणमान्य नागरिक एवं देशभर से आए लाखों श्रद्धालु उपस्थित थे।
श्री गौतम ने गुरूवार को अपने क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ उदयपुर स्थित सिटी पैलेस का अवलोकन भी किया। इस शानदार महल का निर्माण 1559 में महाराण उदय सिंह ने कराया था, जहां महाराणा रहते थे। श्री गौतम ने इस अवसर पर महाराणा प्रताप की गौरव गाथा का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम उदयपुर से सड़क मार्ग से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष ने सांवलिया सेठ भगवान के दर्शन कर प्रदेश के कल्याण एवं खुशहाली की प्रार्थना की। यहां सांवलिया सेठ मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री भेरूलाल गुर्जर द्वारा श्री गौतम का स्वागत किया गया। श्री गौतम ने संस्थान का अवलोकन भी किया।
आध्यात्मिक चेतना का नया केंद्र है विश्वास स्वरूपम : श्री गौतम
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1178
Related News
Latest News
- नरगिस फाखरी का फिटनेस मंत्र: साल में दो बार 9 दिन का वॉटर फास्ट, बोलीं – 'जबड़े की रेखा उभर आती है, चेहरा चमकने लगता है'
- चीन को दलाई लामा के उत्तराधिकार की क्यों पड़ी है चिंता?
- भारतीय सेना को मिलेगी 12 अरब डॉलर की हथियार सौगात, रक्षा तैयारियों को मिलेगा नया बल
- कोंकणा सेन शर्मा ने 'मेट्रो...इन दिनों' में प्यार, रिश्तों और शादी की सच्चाई को किया उजागर
- भारत ने Jane Street पर लगाया बैन, 4.3 अरब डॉलर के डेरिवेटिव लाभ के बाद उठाया कदम
- "सबको शिक्षा" ही विकास मंत्र: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव