Bhopal: 17 फरवरी 2019। मध्यप्रदेश की पंचदश् विधान सभा का द्वितीय सत्र सोमवार, दिनांक 18 फरवरी, 2019 से आरंभ होकर शुक्रवार दिनांक 21 फरवरी,2019 तक चलेगा। इस तीन दिवसीय सत्र में सदन की कुल तीन बैठके होगी। विधान सभा अध्यक्ष श्री एन.पी. प्रजापति ने विधान सभा में की जा रही सत्र संबंधी तैयारियों का आज जायजा लिया। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह एवं विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री ए.पी. सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
श्री प्रजापति ने बताया कि पंचदश् विधान सभा की द्वितीय सत्र अधिसूचना जारी होने से अब तक विधान सभा सचिवालय में कुल 727 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई है। जबकि ध्यानाकर्षण की 167, स्थगन की 08, शून्यकाल 64 तथा याचिकाएं 03 प्राप्त हुई।
उल्लेखनीय है कि पंचदश् विधान सभा के प्रथम बार नव-नियुक्त सदस्यों ने 309 प्रश्न लगाये है, इसी तरह स्थगन एवं ध्यानाकर्षण, शून्य काल की सूचनाओं में नव नियुक्त संख्या अधिक है।
पंद्रहवीं विधान सभा का द्वितीय सत्र सोमवार से
Location:
Bhopal
👤Posted By: DD
Views: 1252