Bhopal: 16 जुलाई 2020। आगामी 20 जुलाई से प्रारंभ होने जा रहे विधानसभा के मानसून सत्र में प्रथम दिवस की जो सूचनायें विधायकों के माध्यम से ऑफलाईन प्रात: 11 बजे से 12 बजे तक एवं सदन की बैठकों के दौरान सुबह 8 बजे से 9 बजे तक प्राप्त होंगी ऑफलाईन मिलेंगी, उन्हें वरीयता दी जायेगी। इस संबंध में सोमवार को विधानसभा सचिवालय ने नई व्यवस्था सभी विधायकों को जारी कर दी।
सचिवालय द्वारा कहा गया है कि प्रथम दिवस एवं अन्य बैठकों में ऑफलाईन सूचनाओं को वरीयता देने के बाद ई-मेल या ऑनलाईन मिली सूचनाओं को लिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि सचिवालय ने पहले व्यवस्था की थी कि 14 जुलाई के पूर्व स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण एवं शून्यकाल की ये सूचनायें ई-मेल के माध्यम से भी दी जा सकती हैं। लेकिन अब उन सूचनाओं को वरीयता देने का फरमान जारी कर दिया है जो सदन की बैठक के पहले दिन एवं अन्य बैठकों के दौरान ऑफलाईन आयेंगी।
विधानसभा में ऑफलाईन सूचनाओं को मिलेगी वरीयता
Location:
Bhopal
👤Posted By: DD
Views: 1323
Related News
Latest News
- मध्य प्रदेश को मिला सातवां टाइगर रिजर्व, वीरांगना दुर्गावती अभयारण्य घोषित
- मप्र में तीन हज़ार करोड़ खर्च करके वन्य जीव आदर्श ग्राम बनेंगे.....
- दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ को सरकारी अनुदान के लिये एसबीआई में खाता खोलना अनिवार्य किया गया
- उज्जैन में 500 करोड़ की लागत से बनेगा भक्त निवास
- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की महिला केंद्रित रणनीति