Bhopal: 2 दिसंबर 2017। राज्य विधानसभा में शुक्रवार को विधायक शैलेन्द्र पटेल द्वारा रखे गये अशासकीय विधेयक मप्र साहूकार संशोधन विधेयक को सदन ने नासमंजूर कर दिया। इच्छावर जिला सीहोर के कांग्रेस विधायक श्री पटेल ने इस विधेयक को तैयार किया था तथा सदन की कार्यसूची में इसे लिया भी गया था परन्तु जब उन्होंने प्रक्रिया के तहत इस विधेयक को सदन में पेश करने की अनुमति मांगी तो स्पीकर सीतासरन शर्मा ने सदन में इस पर ध्वनि मत लिया तथा बहुमत ना का होने के कारण इसे सदन में पेश करने की अनुमति नहीं दी। इस पर श्री पटेल ने कहा कि वे अपनी बात रखना चाहते हैं परन्तु स्पीकर ने कहा कि विधेयक नामंजूर होने के बाद अब आप कैसे इस पर बोल सकते हैं। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी कहा कि विधायक अपनी पीड़ा तो सदन में रख ही सकते हैं। इस पर स्पीकर ने यह कहकर मामले का पटाक्षेप कर दिया कि वे अब इस बिल के बारे में कुछ नहीं बोलना चाहते हैं।
डीमेट घोटाले पर सकार ने टाला जवाब
राज्य विधानसभा में शुक्रवार को डीमेट घोटाले पर राज्य सरकार ने जवाब टाल दिया। कांग्रेस विधायक जितू पटवारी ने सवाल किया था कि क्या शासन मानता है कि वर्ष 2007 से 2015 तक आयोजित डीमेट (निजी मेडिकल कालेजों में प्रवेश की परीक्षा) परीक्षा में फर्जीवाड़ा हुआ है? यदि हां तो क्या शासन इसकी जांच सीबीआई से कराने को तैयार है? इस पर चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री शरद जैन ने जवाब दिया कि जानकारी एकत्रित की जा रही है।
साहूकार संशोधन विधेयक को सदन ने नामंजूर किया
Location:
Bhopal
👤Posted By: PDD
Views: 2016
Related News
Latest News
- मध्यप्रदेश की प्राथमिकताओं के दृष्टिगत तैयार होगा बजट - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
- 3 दिन पहले ही कर दी थी तुर्की के भूकंप की भविष्यवाणी
- बैंक अर्थ-व्यवस्था की जीवन रेखा - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
- मप्र सरकार ने रक्त चंदन एवं जंगली कछुआ तस्करी के केस सीबीआई को सौंपे
- यात्री विमान चलाने वाली कंपनियों ने मलेशिया के लिये फ्लाईट चलाने में रुचि नहीं दिखाई
- गाँधी जी का अपमान करने पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज हो - डॉ. यादव
- भोज वेटलैंड विंटर बर्ड कॉउंट का समापन : 210 प्रतिभागियों ने 155 प्रजातियाँ के लगभग 30000 पक्षियों की जनसँख्या को चिन्हित किया
- भोपाल जिले मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
Latest Tweets
Latest Posts