
ओलिंपिक खेलों के सातवां दिन भी भारत के लिए बिना मेडल के गुजर गया। शुक्रवार को केवल टेनिस और बॉक्सिंग से अच्छी खबर आई। टेनिस में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई। जबकि बॉक्सिंग में भारत के विकास यादव 75 किग्रा वेट कैटेगरी में क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए। उधर हॉकी में भारत और कनाडा का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा। जबकि तीरंदाजी में अतनु दास की हार के साथ ही भारत की उम्मीदें खत्म हो गईं। शूटिंग, बैडमिंटन और एथलेटिक्स के लिए भी शुक्रवार का दिन काफी खराब रहा। टेनिस से आई अच्छी खबर...टेनिस के मिक्स्ड डबल्स मुकाबलों में भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गई है। क्वार्टरफाइनल में भारतीय जोड़ी ने ब्रिटेन की हेदर वाटसन और एंडी मरे की जोड़ी को सीधे सेटों में हराया। सानिया और बोपन्ना ने ये मैच 6-4, 6-4 से जीत लिया।बॉक्सर विकास कृष्ण ने 75 किलो मेन्स मिडल वेट कैटेगरी में अपना दूसरा मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली।
इसके साथ ही विकास ने भारत के लिए मेडल की उम्मीद भी बरकरार रखी है।
प्री-क्वार्टर में विकास ने तुर्की के सिपल ओन्डर को 3-0 से मात दी।
विकास ने ये मुकाबला 83 के मुकाबले 88 प्वाइंट से जीता।