
भोपाल के विजयी विद्यार्थियों का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
30 अप्रैल 2025। यूसीमास की 20वीं राज्य स्तरीय अबेकस एवं मेंटल अर्थमेटिक प्रतियोगिता 2025 में विजयी हुए भोपाल के विद्यार्थियों — कृष्णा गुप्ता, विवान गुप्ता और याशिका खापरे — का विराट पुरस्कार वितरण समारोह आज राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईटीटीटीआर), श्यामला हिल्स, भोपाल में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
समारोह के लिए बच्चों और उनके पालक सुबह 11 बजे से ही संस्थान में एकत्र होना शुरू हो गए थे। दोपहर 12 बजे जैसे ही पुरस्कार वितरण शुरू हुआ, तालियों की गूंज से पूरा सभागार गूंज उठा।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को उम्र के आधार पर तीन समूहों में विभाजित किया गया था। प्रत्येक समूह में ‘मॉड्यूल चैंपियन’, ‘चैंपियन’, ‘फर्स्ट रनरअप’, ‘सेकंड रनरअप’, ‘थर्ड रनरअप’, ‘फोर्थ रनरअप’, ‘फिफ्थ रनरअप’, ‘मेरिट’ और ‘कोनसोलेशन’ श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में कुल 3 चैंपियन, 8 फर्स्ट रनरअप, 6 सेकंड रनर अप, 7 थर्ड रनर अप, 8 फोर्थ रनर अप, 12 फिफ्थ रनर अप घोषित किए गए। इसके अतिरिक्त 150 विद्यार्थियों को मेरिट पुरस्कार और 385 विद्यार्थियों को कॉन्सोलेशन पुरस्कार प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कुल 44 विद्यार्थियों को उनके ग्रुप और वर्ग के आधार पर ‘विनर्स’ घोषित किया गया, उन्हें ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र भेंट किए गए।
इस भव्य आयोजन में यूसीमास मध्यप्रदेश के डायरेक्टर श्री नीरज गोयल मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे। भोपाल के सभी यूसीमास सेंटर्स के फ्रेंचाइज़ी संचालक भी इस अवसर पर शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन यूसीमास मध्यप्रदेश की स्टेट मॉडरेटर श्रीमती अमृता गोयल ने किया। अतिथियों का स्वागत म.प्र. मास्टर फ्रेंचाइज़ी श्री नीरज गोयल ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन फ्रेंचाइज़ी मैनेजर श्रीमती रूफिया पाठक एवं मॉडरेटर श्रीमती लीना सचदेव ने किया