उच्च शिक्षा में पिछड़ने पर खफ़ा हुए कमिश्नर
24 दिसंबर 2019। राज्य के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित गांव की बेटी, प्रतिभा किरण एवं विक्रमादित्य योजना के नवीन एवं नवीनीकृत प्रकरणों में राशि की आनलाईन वितरण प्रदेश के कई जिलों में अब तक नहीं हो पाया है। इस पर उच्च शिक्षा आयुक्त ने सभी क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालकों को निर्देश दिये कि तीन दिन के अंदर यह राशि वितरित कर इसकी जानकारी छात्रवृत्ति शाखा को ई-मेल पर भेजें।
यह अब तक की स्थिति :
गांव की बेटी योजना में आगर मालवा, अलीराजपुर, डिण्डौरी, ग्वालियर, खण्डवा, श्योपुर एवं सिंगरौली में कोई आनलाईन वितरण नहीं हुआ है।
प्रतिभा किरण योजना में आगर मालवा, अलीराजपुर, अशोकनगर, अनूपपुर, बालाघाट, भिण्ड, बुरहानपुर, डिण्डौरी, ग्वालियर, हरदा, झाबुआ, कटनी, खण्डवा, मंदसौर, पन्ना, सिवनी, श्योपुर, सीधी, सिंगरौली एवं टीकमगढ़ में राशि का कोई आनलाईन वितरण नहीं हुआ है।
विक्रमादित्य योजना में सीधी, धार, सीहोर, जबलपुर एवं विदिशा जिलों को छोडक़र अन्य 47 जिलों के द्वारा अब तक राशि का आनलाईन वितरण नहीं किया गया है।
यह मिलता है इन योजनाओं में लाभ :
गांव की बेटी योजना में गांव में निवास करने वाली लडक़ी को 12 वीं कक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण करने पर 5 00 रुपये प्रति माह 10 माह तक दी जाती है। प्रतिभा योजना में छात्रा के शहर में रहने एवं बीपीएल में होने और 12 वीं कक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण करने पर 500 रुपये प्रति माह दस माह तक दी जाती है।
विक्रमादित्य योजना में सामान्य वर्ग के मप्र निवासी छात्र को 12 वीं कक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण करने पर सालाना 25 हजार रुपये तक दिये जाते हैं। इसके लिये छात्र के अभिभावक की वार्षिक आय 54 हजार रुपये होना चाहिये।
- डॉ. नवीन जोशी
गांव की बेटी, प्रतिभा किरण एवं विक्रमादित्य योजना कई जिलों में पंचर
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 957
Related News
Latest News
- नये कानूनों से न्यायालयीन प्रणाली और लोकतंत्र हुआ है समृद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- रूस ने भारत-पाकिस्तान से तनाव कम करने को कहा, कश्मीर हमले के बाद लावरोव ने जयशंकर से की बातचीत
- एम्स भोपाल ने देशभर में ओपीडी डिजिटल पंजीकरण में हासिल किया दूसरा स्थान
- वेव्स 2025 शिखर सम्मेलन: एकता कपूर ने मध्य प्रदेश की नई फिल्म पर्यटन नीति 2025 की लॉन्चिंग की
- कृषि एवं उद्यानिकी में नवाचार और उन्नत तकनीकों से बढ़ाएंगे उत्पादन क्षमता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- 🌌 फाइव आइज़ को मिली अमेरिका की ‘सबसे गोपनीय’ अंतरिक्ष खुफिया जानकारी, चीन-रूस की गतिविधियों पर नजर
Latest Posts

