उच्च शिक्षा में पिछड़ने पर खफ़ा हुए कमिश्नर
24 दिसंबर 2019। राज्य के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित गांव की बेटी, प्रतिभा किरण एवं विक्रमादित्य योजना के नवीन एवं नवीनीकृत प्रकरणों में राशि की आनलाईन वितरण प्रदेश के कई जिलों में अब तक नहीं हो पाया है। इस पर उच्च शिक्षा आयुक्त ने सभी क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालकों को निर्देश दिये कि तीन दिन के अंदर यह राशि वितरित कर इसकी जानकारी छात्रवृत्ति शाखा को ई-मेल पर भेजें।
यह अब तक की स्थिति :
गांव की बेटी योजना में आगर मालवा, अलीराजपुर, डिण्डौरी, ग्वालियर, खण्डवा, श्योपुर एवं सिंगरौली में कोई आनलाईन वितरण नहीं हुआ है।
प्रतिभा किरण योजना में आगर मालवा, अलीराजपुर, अशोकनगर, अनूपपुर, बालाघाट, भिण्ड, बुरहानपुर, डिण्डौरी, ग्वालियर, हरदा, झाबुआ, कटनी, खण्डवा, मंदसौर, पन्ना, सिवनी, श्योपुर, सीधी, सिंगरौली एवं टीकमगढ़ में राशि का कोई आनलाईन वितरण नहीं हुआ है।
विक्रमादित्य योजना में सीधी, धार, सीहोर, जबलपुर एवं विदिशा जिलों को छोडक़र अन्य 47 जिलों के द्वारा अब तक राशि का आनलाईन वितरण नहीं किया गया है।
यह मिलता है इन योजनाओं में लाभ :
गांव की बेटी योजना में गांव में निवास करने वाली लडक़ी को 12 वीं कक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण करने पर 5 00 रुपये प्रति माह 10 माह तक दी जाती है। प्रतिभा योजना में छात्रा के शहर में रहने एवं बीपीएल में होने और 12 वीं कक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण करने पर 500 रुपये प्रति माह दस माह तक दी जाती है।
विक्रमादित्य योजना में सामान्य वर्ग के मप्र निवासी छात्र को 12 वीं कक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण करने पर सालाना 25 हजार रुपये तक दिये जाते हैं। इसके लिये छात्र के अभिभावक की वार्षिक आय 54 हजार रुपये होना चाहिये।
- डॉ. नवीन जोशी
गांव की बेटी, प्रतिभा किरण एवं विक्रमादित्य योजना कई जिलों में पंचर
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1110
Related News
Latest News
- AIIMS भोपाल में उन्नत थोरासिक ऑन्कोलॉजी सुविधा शुरू, पहली जटिल सर्जरी सफल
- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि 1500 रूपये किये जाने की स्वीकृति
- सिलिकॉन वैली के अरबपति ‘डिज़ाइनर बेबी’ मिशन पर? जीन एडिटिंग स्टार्टअप ने बढ़ाई हलचल
- 'देश के दुश्मनों के सुर में सुर मिलाती है कांग्रेस..,' बिहार में गरजे सीएम डॉ. मोहन, बोले- विपक्ष ने कराए हिंदु-मुस्लिम दंगे
- इज़रायल ने तैनात की अपनी गेम-चेंजर लेज़र रक्षा प्रणाली
- भारत एशिया-प्रशांत में एआई बॉट गतिविधि का सबसे बड़ा निशाना, दुनिया में ऑटोमेटेड ट्रैफिक 300% बढ़ा: रिपोर्ट














