अक्टूबर माह में 2,53,968 यात्रियों नें किया यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का उपयोग
7 नवंबर 2025। अनारक्षित टिकट यात्रियों के समय की बचत और लाइन में लगने की झंझट से निजात दिलाने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक पंकज त्यागी के कुशल मार्गदर्शन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के नेतृत्व में एवं मंडल वाणिज्य रेल कर्मियों द्वारा लगातार चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के परिणामस्वरूप भोपाल मण्डल में यात्रियों के बीच यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप खूब प्रचलित हो रहा है। जिसके परिणामस्वरूप भोपाल रेल मंडल में अक्टूबर,2025 माह में 2,53,968 यात्रियों ने यूटीएस आँन मोबाइल ऐप के माध्यम से 48,557 टिकट बुक किए, जिससे रेलवे को रुपये 61,65,575/- का राजस्व प्राप्त हुआ। गत वर्ष इसी माह यूटीएस आँन मोबाइल ऐप से बुक टिकट पर यात्रा किये गये यात्रियों की संख्या तुलना में 48.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री सौरभ कटारिया नें अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे मोबाइल टिकटिंग ऐप पर यूटीएस के उपयोग को बढ़ावा दें और उपयोग से जुड़े हितों का लाभ उठाएं।
भोपाल मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS On Mobile App) की सुविधा उपलब्ध है। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप शुरू करने का उद्देश्य डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करना, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना और यह सुनिश्चित करना है कि यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें।














