15 जुलाई 2020। राज्य सरकार ने अपने विभागों, संस्थाओं एवं उपक्रमों की वेबसाईटों का रखरखाव निजी एजेन्सियों से कराने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम सायबर सिक्सुरिटी के तहत उठाया गया है।
राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को निर्देश जारी कर कहा है कि विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं उपक्रमों द्वारा अपनी वेबसाईटों का विकास विभिन्न निजी एजेन्सियों से कराया जाता है जिसके रखरखाव की सीमित अवधि होती है। रखरखाव की समय-सीमा समाप्त होने के पश्चात वेबसाईट को अद्यतन करने एवं रखरखाव का कार्य प्रभावित होता है एवं निजी एजेन्सियों पर निर्भर रहना पड़ता है। ऐसे प्रकरणों में डाटा सुरक्षित रखना चुनौतिपूर्ण कार्य होता है। इसलिये राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि राज्य शासन के विभागों की वेबसाईट्स का विकास एवं रखरखाव राज्य सरकार के उपक्रम मैप-आईटी अथवा केंद्र सरकार के उपक्रम एनआईसी से ही कराया जाये। इस हेतु अन्य किसी तीसरी एजेन्सी को कार्य नहीं दिया जाये।
डाटा सेंटर भी बनाने पर लगी रोक :
राज्य सरकार ने यह भी कहा है कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित स्टेट डाटा सेंटर अरेरा हिल्स भोपाल में स्थित है जो सायबर सुरक्षा मानकों के अनुरुप तैयार किया गया है। इसे समय-समय पर अद्यतन किया जाता है। इस डाटा सेंटर में राज्य शासन के कई विभागों के एप्लीकेशन्स होस्ट किये गये हैं। प्रदेश में इन्फरमेशन सिक्युरिटी को ध्यान में रखते हुये राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि राज्य शासन के विभाग, संस्थायें एवं सार्वजनिक उपक्रम द्वारा कोई नया डाटा सेंटर स्थापित नहीं किया जाये तथा सभी एप्लीकेशन्स केवल सरकारी स्टेट डाटा सेंटर में ही होस्ट किया जाये।
मैप-आईटी को बनाया नोडल एजेंसी :
राज्य सरकार ने प्रदेश में क्रिटीकल इन्फरमेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के क्रियान्वयन हेतु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अधीन संस्था एमपी एजेन्सी फॉर प्रमोशन ऑफ इन्फरमेशन टेक्नालॉजी यानि मैप-आईटी को समस्त विभागों से समन्वय करने हेतु नोडल एजेन्सी नामित किया है।
- डॉ. नवीन जोशी
सरकारी वेबसाईटों का रखरखाव निजी एजेन्सियों से कराने पर लगा प्रतिबंध
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 960
Related News
Latest News
- रूस भारत के साथ, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूर्ण समर्थन: पुतिन
- राजस्व रिकार्ड में जल संरचनाओं को संरक्षण के उद्देश्य से किया जा रहा है दर्ज
- प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को 20 प्रतिशत तक बढ़ाना लक्ष्य: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- महाकुंभ में वायरल हुईं हर्षा रिछारिया को मुस्लिम युवक ने भेजा शादी का प्रस्ताव, तीखा जवाब हुआ वायरल
- सुपरमॉडल बेला हदीद को विज्ञान ने ठहराया दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला, चेहरे की बनावट 94.35% परफेक्ट
- श्योपुर से इतिहास रच गया: DRDO ने किया भारत की पहली स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप का सफल परीक्षण, 17 किमी की ऊंचाई तक पहुंची उड़ान
Latest Posts
