×

शादी के बाद हॉकी के मैदान में वापसी

Location: Bhopal                                                 👤Posted By: Digital Desk                                                                         Views: 20998

Bhopal:

ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद रितु रानी ने पिछले महीने शादी कर ली थी.

हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रितु रानी ने जाने-माने पंजाबी सिंगर हर्ष के साथ जिंदगी का नया सफर शुरू किया हैं. चार साल तक भारतीय टीम की कप्तान रही रितु ने शादी के बाद कहा था कि वह हॉकी खेलना जारी रखेगी.



तीन सप्ताह के आराम के बाद खिलाड़ी तैयार

शिविर के बारे में टीम के कोच नील हॉगुड ने कहा, "ओलम्पिक भारतीय टीम के लिए बड़ा मंच साबित हुआ जिससे उन्हें पता चला कि उच्च स्तर पर किस तरह खेलना होता है."



कोच ने कहा, "हम इसे सकारात्मक रूप में लेंगे और इससे सीखेंगे. हम अपनी बुनियादी चीजों पर काम करेंगे और इसके बाद आने वाले सत्र के लिए जो जरूरी है उस पर काम करेंगे."



हॉगुड ने कहा, "तीन सप्ताह के आराम के बाद टीम तरोताजा है और अच्छी हॉकी खेलने को तैयार है."

29 खिलाड़ियों की संभावित सूची इस प्रकार है.



संभावित टीम : रजनी इतिमार्पू, सविता, सोनिया मिंज, दीप ग्रेस एक्का, दीपिका, सुनिता लाकड़ा, सुशीला चानु, हनीयालुम लाल राउत फेली, नमिता टोप्पो, रुक्मिणी डोड्राय, रितु रानी, लिलिमा मिंज, नवजोत कौर, मोनिका रेणुका यादव, लिलि चानु, निक्की प्रधान, नरिंदर कौर, लालहलुनमावी, नवदीप कौर, रानी, पूनम रानी, वंदना कटारिया, अनुराधा देवी थोकचोम, प्रीति दुबे, सोनिका, अनूपा बार्ला, ज्योति गुप्ता, पूनम बार्ला

Related News

Latest News