
Location:
Delhi
👤Posted By: Digital Desk
Views: 18795
Delhi: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार बारबरा स्ट्राइकोवा ने टोरे पैन पैसीफिक ओपन खिताब जीत लिया है। फाइनल में इस जोड़ी ने चीन की चेन लियांग और झाओशुआन यांग को 6-1, 6-1 से शिकस्त दी।
एक साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए तीन टूर्नामेंटों में सानिया और स्ट्राइकोवा का यह दूसरा खिताब है। सानिया और स्ट्राइकोवा ने इससे पहले सानिया की पूर्व जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस और कोको वांदेवेघे को हराकर सिनसिनाटी ओपन का खिताब जीता था। अमेरिकी ओपन में यह जोड़ी हालांकि क्वार्टर फाइनल में हार गई थी।