×

जी-20 के अंतर्गत थिंक -20 (देश-विदेश के बुद्धिजीवी) भोपाल में जी-20 एजेण्डा पर करेंगे विमर्श

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: भोपाल                                                👤By: prativad                                                                Views: 1780

14 जनवरी 2023। जी-20 के अंतर्गत थिंक -20की दो दिवसीय बैठक 16 और 17 जनवरी को भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगी। इसमें "पर्यावरण सम्मत जीवन शैली-नैतिक मूल्य तथा सुमंगलमय युक्त वैश्विक सुशासन" विषय पर देश और विदेश से आए मंत्री और विषय-विशेषज्ञों द्वारा विचार-मंथन किया जाएगा। पहले दिन 16 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 17 जनवरी को समापन समारोह में शामिल होंगे।

जी-20 की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन उद्घाटन सेशन के मुख्य वक्ता एडीबीआई टोक्यो, जापान के डीन और सीईओ श्री टेत्सुशी सोनोबे होंगे। विशेष वक्ता इंडोनेशिया के राजनीतिक कार्य, विधि, सुरक्षा एवं नेशनल डेवलपमेंट प्लानिंग मंत्रालय के उप मंत्री श्री स्लेमेट सोएदारसोनो, भारत सरकार के जी-20 के मुख्य समन्वयक श्री हर्षवर्धन श्रृगंला एवं भारत सरकार के नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री सुमन बेरी होंगे। आभार प्रदर्शन जी-20 कोर ग्रुप मेम्बर श्री रोहन जेटली करेंगे।

इस सेशन का विषय प्रवर्तन डायरेक्टर जनरल, रिसर्च एण्ड इन्फार्मेशन सिस्टम फॉर डेवलपिंग कन्ट्रीज (आरआईएस) श्री सचिन चतुर्वेदी और टी-20 चेयर एण्ड डायरेक्टर जनरल एमपीआईडीएसए एम्बेसडर सुजोन चिनाय करेंगे। एग्पा, भोपाल के सीईओ श्री प्रतीक हजेला स्वागत उद्बोधन देंगे।

5 प्लेनरी एवं 10 पेरेलल सेशन होंगे

लाईफ, वेल्यू एण्ड डेव्हलपमेंट फॉर्मेशन विषय पर आधारित पहला प्लेनरी सेशन, पहले इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं भारत सरकार के नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार की अध्यक्षता में होगा। इस सेशन में ग्लोबल सोल्यूशन इनिशिएटिव जर्मनी के अध्यक्ष प्रोफेसर डेनिस जे स्नोवर मुख्य वक्ता होंगे। सेशन के पेनलिस्ट ओईसीडी विकास केंद्र, पेरिस के पूर्व निदेशक, डॉ. मारियो पेज़िनी, इंडोनेशिया विश्वविद्यालय के आर्थिक और सामाजिक शोध संस्थान के निदेशक प्रोफेसर रिआतु क़िबथियाह, नार्डिक इंस्टीट्यूट फॉर फायनेंस के टेक्नालॉजी एण्ड सस्टेनेबिलिटी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, यूरोपियन विश्वविद्यालय संस्थान इटली के जियो इकॉनामिक्स एण्ड फायनेंस और क्लाइमेट के प्रोफेसर श्री सोनी कपूर, एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी चीन के लीड चेयर प्रोफेसर ली शियाओयुन, इंस्टीट्यूट ऑफ साउथ एशियन स्टडीज (आईएसएएस) सिंगापुर के निदेशक डॉ. इकबाल सिंह सेविया, भारत सरकार के केपेसिटी बिल्डिंग कमीशन के सदस्य डॉ. आर बालासुब्रमण्यम होंगे।

फायनेंसिंग रेजिलिएंट इन्फ्रा-स्ट्रक्चर एण्ड सस्टेनेबल ट्रांजिक्शन विषय पर आधारित दूसरा प्लेनरी सेशन रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के पूर्व डिप्टी गवर्नर श्री श्यामला गोपीनाथ की अध्यक्षता में होगा। मुख्य वक्ता प्राइम मिनिस्टर इकानॉमिक काउंसिल के एडवाइजर प्रो. एम. सुरेश बाबू होंगे। इस सेशन के पेनलिस्ट फ्रांस के ग्रेंड पेरिस एलायंस फॉर मेट्रोपॉलिटन डेव्हलपमेंट के को-फाउण्डर एवं प्रेसीडेंट डॉ. निकोलस बुचॉर्ड, इंस्टीट्यूट फॉर स्टडीज इन इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट नई दिल्ली के डायरेक्टर प्रो. नागेश कुमार, ग्लोबल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन मिनिस्ट्री ऑफ नेशनल डेव्हलपमेंट प्लानिंग इण्डोनेशिया के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. प्रियांटो रोहमत्तुल्ला, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर स्कूल ऑफ इकानॉमिक्स यूनिवर्सिटी बैंगलुरु के वाइस चांसलर प्रो. एन.आर. भानुमूर्ति, स्कूल ऑफ ह्यूमनेटीज एण्ड सोशल साइंसेस शिव नडार यूनिवर्सिटी इण्डिया के डीन प्रो. रजत कथूरिया, कॉम्पेगनिया डी सेन पोलो फाउण्डेशन इटली के अध्यक्ष श्री फ्रांसिसको प्रोफ्यूमो होंगे। एसएआईआईए साउथ अफ्रीका के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर प्रो. एजिलाबेथ सिडीरोपोलोस की अध्यक्षता में ?टुवर्ड्स इन्क्लूसिव जी-20?? विषय पर तीसरा प्लेनरी सेशन होगा। इसमें मुख्य वक्ता सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट कोलंबिया यूनिवर्सिटी यूएसए के डायरेक्टर प्रो. जैफरे डी सेश होंगे। इस सेशन के पेनलिस्ट ब्राजील के राजदूत, फिलॉसफी एण्ड इंटरनेशनल अफेयर्स येल यूनिवर्सिटी यूएसए के लिटनर प्रोफेसर प्रो. थॉमस पोग, जलवायु संवेदनशील फोरम (सीवीएफ) के विशेष दूत, बांग्लादेश की अध्यक्षता एवं बायो डायवर्सीटीज बाय 2030 पर वैश्विक आयोग के आयुक्त श्री अबुल कलाम आजाद, एफसीडीओ के श्री डेविड व्हाइट, जीआईजीए जर्मनी के अध्यक्ष प्रो. अमृता नार्लीकर होंगे।

प्रथम दिन 10 पेरेलल सेशन भी होंगे। इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क फॉर लाइव, इन्वेस्टिंग इन चिल्ड्रन एज इन्वेस्टमेंट इन फ्यूचर, फायनेंसिंग रेजिलिएंट सिटीज एण्ड सोसायटीज, इकॉनॉमिक सिस्टम्स ट्रांसफार्मेशन एवं वन हेल्थ वेलनेस एण्ड ट्रेडिशनल मेडिसिन विषय पर दोपहर 3 से शाम 4 बजे तक 5 पेरेलल सेशन होंगे।

एथिक्स इन टेक्नालॉजी, विमेन एण्ड यूथ लेड डेव्हलपमेंट, एनर्जी, इण्डस्ट्रियल ट्रांसफॉर्मेशन एवं गोइंग बियांड जीडीपी-वेलबीईंग मेजरमेंट विषय पर शाम 4 से 5 बजे तक 5 पेरेलल सेशन होंगे।

जी-20 के थिेंक 20 के विमर्श में शामिल होने भोपाल आये देश-विदेश के मंत्रीगण एवं विषय-विशेषज्ञ स्थानीय ट्राइबल म्यूजियम भोपाल का भ्रमण करेंगे। संग्रहालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज भी होगा।

समापन समारोह में शामिल होंगे राज्यपाल

दूसरे दिन 17 जनवरी को राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के समापन भाषण के साथ दो प्लेनरी सेशन एवं एक राउण्ड टेबल बैठक तथा एक वेलीडिक्ट्री सेशन होगा।

इस दिन राजदूत श्री अमर सिन्हा की अध्यक्षता में रोल ऑफ ट्राईएंगुलर कॉर्पोरेशन इन लोकेलाइजेशन ऑफ एसडीजीएस विषय पर बैठक का चौथा प्लेनरी सेशन होगा। इस सेशन में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री संदीप चक्रवर्ती मुख्य वक्ता होंगे। पेनेलिस्ट डॉ. एन्ड्रे डिमेलो ई. सोजा, श्री गेरार्डो ब्रॉचो, डॉ. रुचिता बेरी, आईडीओएस जर्मनी की रिसर्च प्रोग्राम की हेड डॉ. स्टीफन क्लींजेबियेल, द एशिया फाउण्डेशन यूएसए की सीनियर डायरेक्टर सुश्री ऐंथिया मुलाकला एवं चीन के डॉ. झेंग चुआनहांग होंगे।

प्लेनरी सेशन के बाद ग्लोबल साउथ एण्ड ग्लोबल गवर्नेंस पर राउण्ड टेबल मीटिंग होगी, जिसके मॉडरेटर ऋषिहुड यूनिवर्सिटी सोनीपथ के प्रो. शोभित माथुर होंगे। इसके पेनेलिस्ट में डॉ. फेहमिदा खातून, यूनीसेफ के रीजनल डायरेक्टर श्री जॉर्ज लॉरिया एडजी, नेशनल काउंसिल फॉर साइंटिफिक एण्ड टेक्निकल रिसर्च अर्जेंटीना के सीनियर इन्वेस्टिगेटर डॉ. ग्लेडिस लेचिनी, मिनिस्ट्री ऑफ नेशनल डेव्हलपमेंट प्लानिंग इंडोनेशिया के फॉरेन पॉलिसी एण्ड इंटरनेशनल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर डॉ. विस्नु उटोमो, जिनेवा के डब्ल्यूआईपीओ एवं आईटीयू के मिशन एक्सपर्ट श्री एकिन्डेजी अडेनिपो, साउथ अफ्रीका की सुश्री पॉमेला गोपॉल, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी नई दिल्ली के प्रो. गुलशन सचदेवा शामिल हैं।

पाँचवाँ और अंतिम प्लेनरी सेशन प्रो. मुस्ताफिजूर रहमान की अध्यक्षता में ?न्यू कॉम्पलीमेंट्रीज इन ट्रेड एण्ड वेल्यू चेन्स?? विषय पर होगा। इसके पेनेलिस्ट में द इकॉनॉमिक पॉलिसी रिसर्च फाउण्डेशन ऑफ टर्की के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सैत अकमान, नेपाल के एसएडब्ल्यूटीईई के चेयरमेन डॉ. पोशराज पाण्डे, साउथ अफ्रीका के इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल डॉयलाग के शोधकर्ता श्री मिकाटेकिसो कुबाई, देहली स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स नई दिल्ली के प्रो. दिव्येंदु मैती, सेंटर फॉर मैनेजमेंट डेव्हलपमेंट नाईजीरिया के श्री ओलूसियून एन्ड्र्यू इशोला और प्रो. नवल के. पासवान शामिल होंगे।

17 जनवरी को समापन सत्र में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल शामिल होंगे। इस सत्र में इण्डिया में नीदरलैण्ड के एम्बेसेडर श्री मॉर्टेन वान डेन बर्ग, इण्डिया में जर्मन एम्बेसेडर डॉ. फिलिप एकरमेन, बांग्लादेश के डॉ. देबोप्रिया भट्टाचार्या एवं भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री संदीप चक्रवर्ती शामिल होंगे।

बैठक के समापन के बाद जी-20 के थिंक 20 में शामिल देश-विदेश के प्रतिनिधि एवं मंत्री गण साँची दर्शन पर जायेंगे।

Related News

Global News