
Place:
नई दिल्ली 👤By: Digital Desk Views: 19940
2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने सोमवार को कांग्रेस नेता जयभगवान शर्मा की बेटी शीतल के साथ सगाई कर ली है। दिल्ली के कुंडली के नजदीक बॉर्डर पर एक रेस्टोरेंट में सगाई-समारोह हुआ। दोनों 16 जनवरी को शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे।
कोच ने करवाया रिश्ता
योगेश्वर दत्त लगातार चार बार ओलंपिक खेल चुके हैं। 2012 में लंदन ओलंपिक में उन्होंने कांस्य पदक जीता था, लेकिन इस बार रियो ओलंपिक में वे चूक गए। उनके गुरू व लोक गायक मास्टर सतबीर ने उनका रिश्ता रोहतक के हुमायूंपुर गांव के नंबरदार व कुलदीप बिश्नोई के बेहद करीबी जयभगवान शर्मा की बेटी शीतल से तय करवाया था। योगेश्वर व जयभगवान का परिवार 1998 से एक-दूसरे को जानता है। योगेश्वर की मंगेतर शीतल अध्यापक पात्रता परीक्षा पास करने के बाद सोनीपत से बीए कर रही हैं।