
एशियन रोइंग चैम्पियनशिप अक्टूबर में भोपाल में, खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप देने के निर्देश
16 मई 2025। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश को खेलों का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। वर्ष 2028 में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए केंद्र सरकार एवं भारतीय ओलंपिक संघ को प्रस्ताव भेजा गया है। आयोजन जनवरी से मार्च 2028 के बीच कराने की योजना है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि खेल विभाग सभी तैयारियां समयबद्ध और सुनियोजित ढंग से पूरी करे ताकि कोई कमी न रहे।
डॉ. यादव ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में जानकारी दी कि एशियन रोइंग चैम्पियनशिप का आयोजन 14 से 19 अक्टूबर 2025 तक भोपाल के खानूगांव स्थित वॉटर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर में किया जाएगा। इसमें 22 से अधिक देशों के लगभग 450 खिलाड़ी, 100 तकनीकी अधिकारी और 12 अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी मेंबर शामिल होंगे। आयोजन स्थल को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल भोपाल झील की ब्रांडिंग करेगा, बल्कि ओलंपिक 2036 में वॉटर स्पोर्ट्स आयोजन के लिए भोपाल को एक मजबूत दावेदार भी बनाएगा। इससे राज्य में जल पर्यटन, स्थानीय कारोबार और वॉटर स्पोर्ट्स को नई ऊंचाई मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भोपाल के छोटे-बड़े तालाबों में आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएं और ओंकारेश्वर व पचमढ़ी में साहसिक खेलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
पारंपरिक खेलों को मिलेगा मंच
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 'खेलो एमपी गेम्स' में मलखंभ, रस्साकशी, तीरंदाजी (इंडियन स्टाइल), शूटिंग बॉल और पिट्ठू जैसे पारंपरिक खेलों को भी शामिल किया जाए। मलखंभ को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन आयोजित करने की योजना भी बनाई जाए।
खेल शिक्षा और नई योजनाएं
मुख्यमंत्री ने स्कूल, कॉलेज और तकनीकी शिक्षा विभागों के साथ समन्वय कर खेलों को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कॉलेज स्तर पर अलग से खेल संकाय विकसित करने और प्रदेश में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना के प्रयास तेज करने पर बल दिया।
बैठक में बताया गया कि युवाओं को पुलिस-आर्मी भर्ती के लिए तैयार करने हेतु 'पार्थ योजना', एमपी युवा पोर्टल और युवा प्रेरक योजना संचालित की जा रही हैं। साथ ही अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेताओं को शासकीय सेवाओं में नियुक्ति की योजना भी चल रही है।
बन रहा है अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
भोपाल के नाथू-बरखेड़ा क्षेत्र में लगभग 985.76 करोड़ रुपये की लागत से दो चरणों में अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। पहले चरण में एथलेटिक्स, फुटबॉल व हॉकी स्टेडियम और दूसरे चरण में इंडोर कॉम्प्लेक्स, ऑल वेदर स्विमिंग पूल तथा आउटडोर फील्ड विकसित किए जाएंगे। तीसरे चरण में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भी प्रस्तावित है।
नई उपलब्धियां
बैठक में जानकारी दी गई कि श्री देव मीणा ने पोल वॉल्ट में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है, जबकि समर दीप का चयन एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (2025, दक्षिण कोरिया) के लिए हुआ है। मध्यप्रदेश की पुरुष हॉकी टीम ने पहली बार नेशनल फाइनल (झांसी) में पहुंचकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव, संचालक राकेश गुप्ता, उप सचिव अजय श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।