Location:
New Delhi
👤Posted By: Admin
Views: 22285
ऊपर जो आप देख रहे हैं वो नासा की जेम्स वेब टेलिस्कोप से ली गई ब्रह्मांड की पहली रंगीन तस्वीर है. चमचमाती आकाशगंगाओं से भरे ब्रह्मांड की इससे पहले जारी की गई तमाम तस्वीरों में ये सबसे साफ़ तस्वीर है. इस हाई रिज़ॉल्यूशन तस्वीर को हम तक पहुंचने में कई अरब साल लग गए हैं. व्हाइट हाउस में एक ब्रीफ़िंग के दौरान मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को ये तस्वीर दिखाई गई थी. जिसके बाद राष्ट्रपति ने कहा, 'ये तस्वीरें पूरी दुनिया को ये संदेश देने वाली हैं कि अमेरिका बड़े काम कर सकता है. और अमेरिकी लोगों में - ख़ासकर हमारे बच्चों में ये विश्वास भरने वाला है कि ऐसी कोई चीज़ नहीं जो हमारी सीमा से बाहर हो.' #JamesWebbSpaceTelescope #jameswebbnospaceorbit #nasa :