
6 जुलाई 2025। एक ट्रांसवुमन द्वारा अपने पूर्व मित्र पर धोखा देने और शादी के नाम पर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। मामले की शिकायत भोपाल के गांधी नगर थाने में की गई थी, जिसे बाद में नर्मदापुरम पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस अब मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
क्या है मामला?
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि रायसेन निवासी वह युवती, जिसने हाल ही में लिंग परिवर्तन करवाया है, नर्मदापुरम निवासी शुभम यादव से पिछले दस वर्षों से परिचित थी। वर्ष 2021 में दोनों के बीच संबंध गहरे हुए और युवक ने विवाह का प्रस्ताव रखा, लेकिन शर्त यह रखी कि वह अपना लिंग परिवर्तन करवाए।
पीड़िता के अनुसार, शुभम ने उसकी बहन के खाते में लगभग 18 लाख रुपये ट्रांसफर किए, जिससे उसने हार्मोन थैरेपी और बाद में इंदौर के एक अस्पताल में लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी की। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद युवक ने उससे यौन संबंध बनाए लेकिन बाद में विवाह से साफ इंकार कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
शनिवार को नर्मदापुरम पुलिस ने पीड़िता को लेकर उस होटल का निरीक्षण किया, जहां वर्ष 2024 में कथित रूप से दुष्कर्म की घटना हुई थी। होटल के सीसीटीवी फुटेज और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। कोतवाली थाना प्रभारी सौरभ पांडे ने बताया कि, "मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है, निष्पक्षता के साथ सच्चाई सामने लाई जाएगी।"
दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप
इस केस के उजागर होने के बाद दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं। आरोपी की मां ने पीड़िता पर पैसे हड़पने का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि पीड़िता ने शुभम की शादी कराने के नाम पर 10 लाख रुपये ऐंठे।
वहीं, पीड़िता ने इन दावों को झूठा बताते हुए कहा है कि आरोपी तांत्रिक क्रियाओं और मनोवैज्ञानिक दबाव का इस्तेमाल करता था और शरीर में बदलाव करवाने के लिए भी उसी ने प्रेरित किया।
फिलहाल पुलिस द्वारा सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है और कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।