Location:
Bhopal
👤Posted By: Admin
Views: 39890
चंद्रयान 3 का रोवर प्रज्ञान चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लगातार काम कर रहा है. इसी बीच अब रोवर प्रज्ञान को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इसरो की तरफ से बताया गया है कि रोवर प्रज्ञान पर लगे पेलोड LIBS ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सल्फर की मौजूदगी की पुष्टि की है. इसके साथ ही चांद के दक्षिणी ध्रुव पर ऑक्सीजन समेत एल्युमीनियम, कैल्शियम, आयरन, क्रोमियम और टाइटेनियम की मौजूदगी का भी पता लगाया है. जबकि हाइड्रोजन की खोज अभी की जा रही है. :