वन एवं टु स्टाफ की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष हुई
9 मई 2019। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने जबलपुर में स्थित जवाहर लाल नेहरु कृषि विवि के नान टीचिंग क्लास वन एवं टु स्टाफ की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी है। इस संबंध में गुरुवार को राजभवन द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई।
इसके लिये राज्यपाल ने जेएनके विवि अधिनियम 1963 की धारा 37 के तहत मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुये विवि के परिनियम 1964 में संशोधन कर दिया है। इससे विवि के नान टीचिंग स्टाफ के अंतर्गत क्लास वन एवं क्लास टु के कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष हो गई है। विवि में क्लास थ्री और क्लास फोर की सेवानिवृत्ति आयु पहले से ही 62 वर्ष की जा चुकी है। विवि द्वारा अपने कर्मियों के बच्चों के लिये कुछ प्रायमरी स्कूल भी खोले थे जिनमें क्लास थ्री कर्मी नियुक्त किये गये थे। बाद में ये स्कूल बंद हो गये परन्तु इन क्लास थ्री कर्मियों की सेवायें विवि में ली जाने लगीं। अब इन कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के सेवकों की सेवानिवृत्ति आयु भी 60 वर्ष से बढक़र 62 वर्ष हो चुकी है। प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयों में भी नान टीचिंग स्टाफ के लिये सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने की मांग की जा रही है। अभी जेएनके विवि ने अपने परिनियमों में संशोधन कर इसका प्रावधान किया है इसीलिये राज्यपाल ने इस संशोधित परिनियम का अनुमोदन कर दिया है। आगे जो शासकीय विवि अपने परिनियमों में संशोधन कर उसके अनुमोदन का प्रस्ताव भेजेंगे, उनका परीक्षण करने के उपरान्त राज्यपाल द्वारा इस संबंध में निर्णय लिया जायेगा।
ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार ने 31 मार्च 2018 से अपने कर्मियों के लिये सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष की थी। राज्यपाल ने भी जेएनके विवि के उक्त कर्मियों के लिये सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष 31 मार्च 2018 से ही की है। दरअसल इस तिथि के बाद जो विवि कर्मी रिटायर हो गये थे उन्हें कन्डीशनल काम पर बुला लिया गया था और अब राज्यपाल द्वारा सेवाविृत्ति आयु बढ़ाने से उन्हें इसका विधिवत लाभ मिलेगा।
? डॉ. नवीन जोशी
जवाहरलाल नेहरु कृषि विवि में नान टीचिंग क्लास
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1719
Related News
Latest News
- 🌌 फाइव आइज़ को मिली अमेरिका की ‘सबसे गोपनीय’ अंतरिक्ष खुफिया जानकारी, चीन-रूस की गतिविधियों पर नजर
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री विष्णु देव
- 🔴 सुनियोजित अपराध, शिकार बनीं भोपाल की छात्राएं — अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल, धर्म विशेष की लड़कियों को बनाया गया टारगेट
- रूसी हिरासत में मारी गई यूक्रेनी पत्रकार विक्टोरिया रोशचिना: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर सच्चाई की कीमत पर सवाल
- दुनिया के कंटेंट, फैशन और अध्यात्म पर छाने को तैयार हैं भारत – नीता अंबानी
- छोटे मीडिया हाउस, बड़ी ज़िम्मेदारी: दुष्प्रचार के विरुद्ध लड़ाई में आज़ाद प्रेस की रीढ़
Latest Posts
