29 फरवरी 2020। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने नई दिल्ली में चाणक्यपुरी स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पहुंचकर शौर्य शिला पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर शहीदों को नमन किया। सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ी ने मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय, शौर्य गाथा खण्ड और मध्यप्रदेश पुलिस को समर्पित खण्ड का अवलोकन किया। संग्रहालय में मुख्यमंत्री ने आगन्तुक पुस्तिका में व्यक्तिगत विचार व्यक्त करते हुए लिखा कि:-
"राष्ट्रीय पुलिस स्मारक को देखना एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण। इसमें पुलिस बल की महिमा और वीरता का बखूबी बखान किया गया है। यह स्मारक राष्ट्रीय पुलिस स्थापना के इतिहास और वीरता का परिचायक है।"
इस अवसर पर प्रदेश के पुलिस महानिर्देशक वी.के. सिंह, बी.एस.एफ. के डी.जी. विवेक जौहरी, मध्यप्रदेश पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश जैन सहित राज्य एवं केन्द्र सरकार के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
देश की राजधानी नई दिल्ली के चाणक्यपुरी क्षेत्र में बने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक परिसर में शौर्य शिला की स्थापना उन बलिदानी पुलिसकर्मियों के सम्मान में की गई है, जिन्होंने राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। यहां स्थित संग्रहालय भी शहीद पुलिसकर्मियों की स्मृतियां संजोने के लिए समर्पित है।
राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय में पुलिस प्रणाली के इतिहास और उसमें निरन्तर होने वाले विकास को प्रदर्शित किया गया है। इसी तरह, शौर्य गाथा खण्ड में उन 35 हजार 134 पुलिसकर्मियों के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने आजादी के बाद कर्तव्य पालन के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीदों को किया नमन
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 814
Related News
Latest News
- एक शख्स को ChatGPT से मिली ‘आध्यात्मिक जागृति’, पत्नी बोली: शादी खतरे में!
- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लंबित मामलों पर मुख्य सचिव ने जताई सख्त नाराज़गी, बैंकों को 15 दिन में निपटारा करने का निर्देश
- गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन ने संयुक्त राष्ट्र को 'पूरी तरह से यहूदी-विरोधी' बताया: वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट
- अचानक ठेले वाले के पास पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, खरीदे फल-किया डिटीजल पेमेंट, उनका अंदाज दिल जीत लेगा आपका दिल
- 🔐 क्रोम और एज ब्राउज़र्स पर सबसे बड़ा ब्राउज़र हाईजैक हमला: 2.3 मिलियन यूज़र्स हुए संक्रमित
- 11 जुलाई को इंदौर में आयोजित होगी "मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव", मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे रियल एस्टेट निवेशकों से संवाद
Latest Posts

