26 अप्रैल 2020। राज्य सरकार ने लॉकडाऊन के दौरान ठेकेदारों को राहत दी है और उन्हें और उनके मजदूरों को काम देने के लिये 27 कार्यों के साढ़े तीन करोड़ रुपयों के टेण्डर जारी कर दिये हैं। ये टेण्डर दस जिलों भोपाल, शहडोल, इंदौर, सागर, गुना, रायसेन, मंदसौर, रतलाम, शाजापुर और छिन्दवाड़ा के लिये जारी किये गये हैं।
इन टेण्डर में बिड 5 मई तक देनी है तथा 12 एवं 14 मई को ये बिड खोली जायेंगी। भोपाल जिले के लिये दस, शहडोल, मंदसौर और इंदौर जिलों के लिये तीन-तीन, सागर एवं रतलाम जिलों के लिये दो-दो तथा रायसेन, शाजापुर, गुना और छिन्दवाड़ा जिलों के लिये एक-एक टेण्डर जारी किये गये हैं। इन कुल 27 टेण्डरों की कुल राशि 3 करोड़ 48 लाख 10 हजार रुपये है। इन टेण्डरों के बारे में सूचना मप्र शासकीय ठेकेदार एसोसियेशन भोपाल के अध्यक्ष को भी दी गई है। इन कार्यों में बिड ई-टेण्डरिंग से ली जायेगी।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि आगामी वर्षाकाल के मद्देनजर आवश्यक रखरखाव हेतु दस जिलों के लिये 27 कार्यों के टेण्डर उच्च स्तर पर सक्षम स्वीकृति से जारी किये गये हैं। इन टेण्डरों का समाचार-पत्रों में भी प्रकाशन किया जायेगा। 14 अन्य ग्रीन जिलों में रुके 38 निर्माण कार्यों को भी प्रारंभ करने की अनुमति दी गई है।
- डॉ. नवीन जोशी
ठेकेदारों को राहत : जल संसाधन विभाग ने जारी किये साढ़े तीन करोड़ के टेण्डर
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1159
Related News
Latest News
- डबल इंजन सरकार से मध्यप्रदेश में विकास को नई रफ्तार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- शिक्षकों के लिए चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान योजना लागू- 322 करोड़ 34 लाख रुपये की स्वीकृति
- खेलो एमपी यूथ गेम्स का भव्य आगाज़, खिलाड़ियों को मिलेंगी करोड़ों की सुविधाएँ: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- ‘क्या तुम ज़िंदा हो?’ ऐप चीन में बना टॉप ट्रेंड, सामाजिक बेचैनी का डिजिटल संकेत
- भारत की BRICS अध्यक्षता 2026: फोकस इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी और लोगों पर केंद्रित नीति
- बुंदेलखंड के सबसे बड़े लोकगीत मंच 'बुंदेली बावरा' में नारी शक्ति ने रचा इतिहास, टीकमगढ़ की सविता राज रहीं विजेता














