26 अप्रैल 2020। राज्य सरकार ने लॉकडाऊन के दौरान ठेकेदारों को राहत दी है और उन्हें और उनके मजदूरों को काम देने के लिये 27 कार्यों के साढ़े तीन करोड़ रुपयों के टेण्डर जारी कर दिये हैं। ये टेण्डर दस जिलों भोपाल, शहडोल, इंदौर, सागर, गुना, रायसेन, मंदसौर, रतलाम, शाजापुर और छिन्दवाड़ा के लिये जारी किये गये हैं।
इन टेण्डर में बिड 5 मई तक देनी है तथा 12 एवं 14 मई को ये बिड खोली जायेंगी। भोपाल जिले के लिये दस, शहडोल, मंदसौर और इंदौर जिलों के लिये तीन-तीन, सागर एवं रतलाम जिलों के लिये दो-दो तथा रायसेन, शाजापुर, गुना और छिन्दवाड़ा जिलों के लिये एक-एक टेण्डर जारी किये गये हैं। इन कुल 27 टेण्डरों की कुल राशि 3 करोड़ 48 लाख 10 हजार रुपये है। इन टेण्डरों के बारे में सूचना मप्र शासकीय ठेकेदार एसोसियेशन भोपाल के अध्यक्ष को भी दी गई है। इन कार्यों में बिड ई-टेण्डरिंग से ली जायेगी।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि आगामी वर्षाकाल के मद्देनजर आवश्यक रखरखाव हेतु दस जिलों के लिये 27 कार्यों के टेण्डर उच्च स्तर पर सक्षम स्वीकृति से जारी किये गये हैं। इन टेण्डरों का समाचार-पत्रों में भी प्रकाशन किया जायेगा। 14 अन्य ग्रीन जिलों में रुके 38 निर्माण कार्यों को भी प्रारंभ करने की अनुमति दी गई है।
- डॉ. नवीन जोशी
ठेकेदारों को राहत : जल संसाधन विभाग ने जारी किये साढ़े तीन करोड़ के टेण्डर
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1121
Related News
Latest News
- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया 'विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड-2025 का औपचारिक शुभारंभ
- भारत के स्वाभिमान को जगाने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी : स्वदेशी का संकल्प और राष्ट्र निर्माण के प्रेरक - डॉ. मोहन यादव
- हिंदी जनसंपर्क का सशक्त माध्यम - सुनील वर्मा
- इंदौर ट्रक हादसे पर सीएम डॉ. मोहन का कड़ा रुख, पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक सहित कई लापरवाह अधिकारी-कर्मचारी पर गिरी गाज, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक मदद
- सोशल मीडिया की वजह से अमेरिका 'यौन मंदी' की चपेट में - सर्वेक्षण