विधानसभा उपचुनाव की तैयारी के लिये उठाया कदम
13 मई 2020। सिंधिया ग्रुप से जल संसाधन मंत्री बने तुलसीराम सिलावट ने अपने विधानसभा क्षेत्र सांवेर की तीन सिंचाई योजनायें स्वीकृत करा ली हैं। इसका लाभ वे अपने क्षेत्र में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में लेंगे। ये तीनों योजनायें उन्होंने अपने विभाग के माध्यम से ही मंजूर कराई हैं।
ये हैं तीन योजनायें :
इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा क्षेत्र में रतनखेड़ी, खाल खाला तथा हरियाखेड़ी बैराज लघु सिंचाई योजनाओं की साध्यता मंजूर की गई हैं। इन योजनाओं में निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ था परन्तु अब ये तकनीकी एवं वित्तीय रुप से साध्य पाई गई हैं। 704 हैक्टेयर में नहरों द्वारा सिंचाई की सुविधा देने वाली तीनों योजनाओं की लागत 13 करोड़ 8 लाख 50 हजार रुपये है।
अब तैयार होगी डीपीआर :
उक्त तीनों योजनाओं की साध्यता यानि फिजिबिलिटी स्वीकृत करने के बाद अब जल संसाधन विभाग के क्षेत्रीय कार्यपालन यंत्री डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानि डीपीआर तैयार करेंगे। यह डीपीआर सोलह सप्ताह में तैयार करने के लिये कहा गया है। डीपीआर तैयार करने के लिये तीनों योजनाओं के क्षेत्र में सर्वे किया जायेगा। इस दौरान योजना के सिंचाई क्षेत्र के कृषकों की सर्वे नंबर सहित सूची तैयार की जायेगी तथा योजनाओं के लिये कृषकों से भूमि क्रय करने की सहमति भी ली जायेगी। वन भूमि आने पर उसके डायवर्सन के प्रकरण भी तैयार किये जायेंगे। क्रय की जाने वाली निजी भूमि का मूल्य कलेक्टर गाईड लाईन का दो गुना आंकलित किया जायेगा तथा वन भूमि की अनुमति के लिये लागत रुपये 10 लाख/15 लाख प्रति हैक्टेयर के मान से आंकलित की जायेगी। स्थापना में केवल निर्माण लागत का 6 प्रतिशत प्रावधान करना होगा।
होने हैं उप चुनाव :
मंत्री श्री सिलावट पहले सांवेर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक थे तथा सिंधिया खेमे से होने के कारण उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया है। हाल में वे मंत्री बनाये गये हैं और उन्हें जल संसाधन विभाग मिला है। अब उन्हें सांवेर सीट से उप चुनाव लडऩा है। इसीलिये उन्होंने अभी से अपने क्षेत्र के किसानों को रिझाने के लिये उक्त तीन योजनायें स्वीकृत करा ली हैं।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र की तीन सिंचाई योजनाओं की साध्यता मंजूर की गई है तथा डेढ़ माह में इनकी डीपीआर बन जायेगी। इसके बाद इनकी प्रशासकीय स्वीकृति जारी की जायेगी तथा टेण्डर निकालकर इनका निर्माण प्रारंभ कर दिया जायेगा।
-डॉ. नवीन जोशी
मंत्री सिलावट ने अपने विधानसभा क्षेत्र की तीन योजनायें स्वीकृत करा ली
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1030
Related News
Latest News
- बॉलीवुड धमाका 2026 में: रणवीर की 'डॉन 3' की तैयारी, राजामौली ला रहे 'बाहुबली: द एपिक'
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में इंदौर में मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन, विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 30 हजार करोड़ रूपये से अधिक के निवेश के प्राप्त हुए प्रस्ताव
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया "कल के शहरों का निर्माण" प्रदर्शनी का उद्घाटन
- ब्राज़ील से लेकर गाजा तक: ट्रंप की विदेश नीति का नया एजेंडा
- एक शख्स को ChatGPT से मिली ‘आध्यात्मिक जागृति’, पत्नी बोली: शादी खतरे में!
- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लंबित मामलों पर मुख्य सचिव ने जताई सख्त नाराज़गी, बैंकों को 15 दिन में निपटारा करने का निर्देश
Latest Posts

