राज्य सरकार ने लॉकडाऊन के दौरान किया नया प्रावधान
28 मई 2020। राज्य सरकार ने प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण में चल रहे लॉकडाऊन में श्रम विभाग के अंतर्गत 18 सेवाओं को लोक सेवा गारंटी कानून के तहत एक दिन में उपलब्ध कराने का प्रावधान कर दिया है। पहले ये सेवायें 15 से 30 दिन के अंदर प्रदान की जाती थीं।
ये 18 सेवायें मिलेंगी एक दिन में :
राज्य सरकार ने नया प्रावधान किया है कि अधिसूचित क्षेत्रों में स्थापित दुकान एवं संस्थाओं का पंजीयन, 20 एवं इससे अधिक ठेका श्रमिक नियोजित करने वाले वाले ठेकेदार को लायसेंस (कारखानों को छोडक़र), कारखानों में स्वप्रमाणीकरण योजना के अंतर्गत कारखानों से प्राप्त होने वाले आवेदनों के निराकरण, अन्तर्राज्यीय प्रवासी कर्मकार कानून के तहत जारी पंजीयन एवं लायसेंस, मोटर परिवहन कर्मकार कानून के तहत पंजीयन एवं लायसेंस, भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कानून के तहत पंजीयन, दुकान एवं संस्थापनाओं के पंजीयन प्रमाण-पत्र में संशोधन, दुकान एवं संस्थापनाओं के वैधता समाप्त होने वाले पंजीयन प्रमाण-पत्र में संशोधन, कारखानों के साईट प्लान एवं विस्तृत नक्शों की अनुज्ञा, संविदा श्रम कानून के तहत 20 एवं इससे अधिक ठेका श्रमिकों को नियोजित करने वाले ठेकेदार को जारी लायसेंस का नवीनीकरण, संविदा श्रम कानून के तहत ठेकेदार को मिले लायसेंस में संशोधन, कारखाना अधिनियमू के तहत गैर खतरनाक श्रेणी के कारखानों को नवीन लायसेंस, इसका नवीनीकरण या उसमें संशोधन, दुकानों-वाणिज्यिक संस्थापनाओं और मोटर परिवहन आदि स्थापनाओं के लिये स्व-प्रमाणीकरण योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण, कारखाना अधिनियम के तहत गैर खतरनाक श्रेणी के कारखानों के लायसेंस का नवीनीकरण, बीड़ी-सिगार कामगार कानून के तहत औद्योगिक परिसर को लायसेंस, बीड़ी-सिगार कानून के तहत मिले लायसेंस का नवीनीकरण तथा संविदा श्रम कानून के तहत प्रमुख नियोजक का पंजीयन (कारखानों को छोडक़र) अब लोक सेवा गारंटी कानून के तहत लोक सेवा केंद्रों में आवेदन करने पर एक दिन के अंदर प्रदान किया जायेगा।
- डॉ. नवीन जोशी
अब श्रम विभाग की 18 सेवायें लोक सेवा गारंटी के तहत एक दिन के अंदर मिलेंगी
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1120
Related News
Latest News
- रूस भारत के साथ, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूर्ण समर्थन: पुतिन
- राजस्व रिकार्ड में जल संरचनाओं को संरक्षण के उद्देश्य से किया जा रहा है दर्ज
- प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को 20 प्रतिशत तक बढ़ाना लक्ष्य: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- महाकुंभ में वायरल हुईं हर्षा रिछारिया को मुस्लिम युवक ने भेजा शादी का प्रस्ताव, तीखा जवाब हुआ वायरल
- सुपरमॉडल बेला हदीद को विज्ञान ने ठहराया दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला, चेहरे की बनावट 94.35% परफेक्ट
- श्योपुर से इतिहास रच गया: DRDO ने किया भारत की पहली स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप का सफल परीक्षण, 17 किमी की ऊंचाई तक पहुंची उड़ान
Latest Posts
