वेबिनार में प्रदेश के औद्योगिक परिवेश पर प्रेजेन्टेशन
17 जून 2020। जापानी कम्पनियों ने मध्यप्रदेश में निवेश में रूचि दिखाई है। जापान स्थित भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित वेबिनार में मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन श्री संजय शुक्ला ने मध्यप्रदेश के औद्योगिक परिवेश और निवेश के लिये बेहतर वातावरण एवं अनुकूल परिस्थितियों पर प्रेजेन्टेशन दिया। वेबिनार में 70 से अधिक जापानी फर्म सहित 95 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए।
प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने प्रदेश की अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र एवं औद्योगिक परिवेश के संबंध में बताया। उन्होंने राज्य के प्रमुख शक्ति क्षेत्रों (स्ट्रेन्थ एरियाज्) की जानकारी दी और बताया कि देश के मध्य में स्थित होने के कारण जापानी कम्पनियों को अपनी अधोसंरचना स्थापित करने में कैसे मदद मिलेगी। श्री शुक्ला ने बताया कि मध्यप्रदेश में निवेश के लिये आने वाली जापानी कम्पनियों की सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जायेगा।
वेबिनार के दौरान जापानी फर्मों ने प्रदेश में मौजूद विभिन्न संभावनाओं में गहरी रूचि दिखाई। जापानी फर्मों ने विशेष रूप से राज्य की औद्योगिक संवर्धन नीति, विश्व स्तर के औद्योगिक बुनियादी ढांचे के साथ-साथ हाल ही के श्रम सुधारों सहित ईज-ऑफ-डुइंग बिजनेस के बारे में उत्साह दिखाया।
मध्यप्रदेश में निवेश के लिये जापानी कम्पनियों ने दिखाई रूचि
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 663
Related News
Latest News
- प्रतिबंधों के बीच चीन का गोबी रेगिस्तान में विशाल AI डेटा सेंटर प्रोजेक्ट
- फिल्म समीक्षा: मालिक – गुंडाराज का एक और थका देने वाला संस्करण
- रूस के साथ युद्ध के बीच ज़ेलेंस्की ने पोर्न निर्माण वैधीकरण की याचिका संसद को भेजी
- हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ हनी ट्रैप मामले में सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका खारिज की
- बॉलीवुड धमाका 2026 में: रणवीर की 'डॉन 3' की तैयारी, राजामौली ला रहे 'बाहुबली: द एपिक'
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में इंदौर में मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन, विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 30 हजार करोड़ रूपये से अधिक के निवेश के प्राप्त हुए प्रस्ताव
Latest Posts

