राज्यसभा चुनाव : विधायक अपने साथ गनमेन
और सहायक नहीं ले जा सकेंगे विस के अंदर
सिंधिया नहीं होंगे, दिग्विजय डटे रहेंगे
18 जून 2020। कोविड-19 के साये में मप्र के विधायक राज्यसभा के लिए कल 19 जून को सुबह 9 बजे से वोट करेंगे।कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान की विशेष व्यवस्था करवाई गई हैं।सभी विधायकों को मास्क,सेनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग और सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।राजनैतिक दलों की अंदरूनी उठापटक और क्रॉस वोटिंग का डर तो है ही कोरोना भय भी इस चुनाव में नजर आएगा।भाजपा के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के भोपाल आने का कार्यक्रम फ़ायनल नहीं हो सका है, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की मौजूदगी रहेगी।
कल 19 जून को विधानसभा के सेन्ट्रल हॉल में प्रात: 9 से शाम 4 बजे तक होने जा रहे राज्यसभा की तीन रिक्त सीटों पर होने जा रहे चुनावों के लिये विधानसभा के संचालक सुरक्षा जेके शर्मा ने सभी मतदाता विधायकों को फरमान जारी किया है कि वे मतदान के दिन अपने साथ अपने गनमेन और निज सचिव/निज सहायक अंदर नहीं ले जा पायेंगे तथा इनके रुकने की व्यवस्था विधानसभा परिसर के गेट नंबर एक पर की जायेगी।
संचालक ने कहा है कि सुरक्षा कारणों एवं कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुये सचिवालय द्वारा की गई इस व्यवस्था को बनाये रखने में विधायक सहयोग करें।
विधायकों को संचालक ने बताया है कि 19 जून को विधानसभा भवन के सांची द्वारा पर (गांधी प्रतिमा के पास) स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनेटाईजर आदि की व्यवस्था की गई है। इसलिये विधायक कोरोना महामारी से बचाव हेतु शासन-प्रशासन द्वारा जारी मापदण्ड का पालन कर उक्त तिथि को मास्क लगाकर थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनेटाईज कराकर ही विधानसभा भवन में प्रवेश करें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी आवश्यक रुप से ध्यान रखें।
आने-जाने हेतु एसी बसों की व्यवस्था की :
विधानसभा सचिवालय ने मतदान के दिन सभी विधायकों के लिये दो एसी बसों की भी व्यवस्था की है। इन बसों से वे विधायक विश्राम गृह से विधानसभा भवन आ-जा सकेंगे। एक बस प्रात: 8 बजे से तथा दूसरी बस 8.30 बजे से विधायक विश्राम गृह में उपलब्ध रहेंगी। ये बसें निरन्तर संचालित रहेंगी और इनके अलावा आवश्यक्तानुसार वैकेल्पिक वाहन व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी।
- डॉ. नवीन जोशी
अधिक सतर्कता और सावधानी से देंगे विधायक वोट
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 734
Related News
Latest News
- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया 'विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड-2025 का औपचारिक शुभारंभ
- भारत के स्वाभिमान को जगाने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी : स्वदेशी का संकल्प और राष्ट्र निर्माण के प्रेरक - डॉ. मोहन यादव
- हिंदी जनसंपर्क का सशक्त माध्यम - सुनील वर्मा
- इंदौर ट्रक हादसे पर सीएम डॉ. मोहन का कड़ा रुख, पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक सहित कई लापरवाह अधिकारी-कर्मचारी पर गिरी गाज, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक मदद
- सोशल मीडिया की वजह से अमेरिका 'यौन मंदी' की चपेट में - सर्वेक्षण