×

आईएएस अधिकारियों को अवकाश ऑनलाईन आवेदन से मिलेगा

Location: Bhopal                                                 👤Posted By: DD                                                                         Views: 946

Bhopal: 22 अगस्त 2020। राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारियों के लिये नई व्यवस्था प्रारंभ कर दी। इस व्यवस्था के अंतर्गत आईएएस अधिकारियों को अवकाश लेने के लिये ऑनलाईन आवेदन करना होगा।
सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके निर्देश प्रदेश में कार्यरत सभी आईएएस अधिकारियों को जारी कर दिये। निर्देश में आईएएस अधिकारियों से कहा गया है कि अर्जित अवकाश/लघुकृत अवकाश के आवेदन-पत्र लीव मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत ई-ऑफिस के माध्यम से ऑनलाईन प्रस्तुत किये जाने एवं स्वीकृत किये जाने की व्यवस्था प्रारंभ की गई है। तत्काल प्रभाव से ही अवकाश संबंधी आवेदन ई-ऑफिस के अंतर्गत लीव मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से निराकृत किये जायेंगे। लीव मैनेजमेंट सिस्टम के तहत आवेदन देने/अग्रेषित/स्वीकृत करने की प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी जीएडी की वेबसाईट पर उपलब्ध है। आईएएस अधिकारी सीएल, आरएच, ईएल, कम्यूटेड, एचपीएल, ईओएल, चाईल्ड केयर, पेटरनिटी संबंधी अवकाश ऑनलाईन ले सकेंगे।
विदेश जाने का अवकाश नहीं मिलेगा :
निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि उक्त लीव मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत विदेश जाने के लिये एक्स इण्डिया अवकाश नहीं मिलेगा। इसके लिये ऑफलाईन ही आवेदन करना होगा। हांलाकि इस आवकाश के स्वीकृत होने की जानकारी जरुर उन्हें ई-लीव अकाउण्ट में दी जायेगी।
छह संस्थानों में नहीं दी ऑनलाईन सुविधा :
राज्य सरकार ने छह संस्थानों में कार्यरत आईएएस अधिकारियों को उक्त ऑनलाईन अवकाश आवेदन देने की सुविधा प्रदान नहीं की है। इनमें शामिल हैं : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र, राज्य मानव अधिकार आयोग, अटल सुशासन संस्थान, राज्य निर्वाचन आयोग, लोकायुक्त कार्यालय तथा राज्य सूचना आयोग।


- डॉ. नवीन जोशी

Related News

Latest News

Global News