10 वर्षों से नहीं हुए हैं चुनाव, इसी महीने कराने की तैयारी
20 अप्रैल 2021। वेटनरी डाक्टरों को रजिस्ट्रेशन प्रदान करने वाली मप्र राज्य पशु चिकित्सा परिषद यानि एमपी वेटनरी कौंसिल के चुनाव अब ऑनलाईन होंगे जिसमें नामिनेशन के अलावा वोटिंग भी ऑनलाईन ही होगी। यह नया प्रावधान राज्य सरकार ने 28 साल पहले वर्ष 1993 में बने वेटनरी कौंसिल नियमों में संशोधन के जरिये कर दिया है। इससे पहले ये चुनाव ऑफलाईन होते थे।
नये प्रावधानों के अनुसार, चुनाव अधिसूचना जारी होने की तिथि से सातवें दिन तक ऑनलाईन नामिनेशन होंगे। ऑनलाईन ही नामिनेशन वापस भी लिया जा सकेगा। यदि निर्वाचन वाले जितने पद हैं, उससे कम नामिनेशन आते हैं, तो रिटर्निंग आफिसर नामिनेशन दाखिल करने वाले सभी अभ्यर्थियों को निर्वाचित घोषित कर देगा अन्यथा ऑनलाईन मतदान करवायेगा। यह ऑनलाईन मतदान नामिनेशन की अंतिम तिथि के बाद सात दिन के अंदर होगा।
ऑनलाईन मतदान के लिये पंजीकृत वेटनरी डाक्टर अपने पंजीयन नंबर के साथ लॉगइन कर सकेगा। वर्तमान में ऐसे पंजीकृत वेटनरी डाक्टरों की संख्या 3 हजार 166 है। लॉगइन के पश्चात उसके मोबाईल नंबर पर वन टाईम पासवर्ड यानि ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी डालने पर अभ्यर्थियों की सूची दिखेगी और पसंद के अभ्यर्थी के नाम के आगे राईट का ऑनलाईन टिक लगाकर मत दिया जा सकेगा। मतदान के बाद मतदाता को ऑनलाईन ही अभिस्वीकृति प्राप्त होगी कि उसने मतदान की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली है और वह स्वत: लॉगआऊट हो जायेगा एवं पुन: मतदान संभव नहीं होगा।
मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद रिटर्निंग आफिसर ई-गणना करेगा तथा इस प्रक्रिया को अभ्यथ्र्सी या उसके प्रतिनिधि देखने के लिये व्यक्तिगत रुप से उपस्थित रह सकेंगे। गणना के बाद परिणाम ऑनलाईन ही घोषित कर दिये जायेंगे। यदि दो अभ्यर्थियों को एक समान वोट मिलते हैं तो लॉटरी निकाल कर परिणाम घोषित किया जा सकेगा। ऑनलाईन चुनाव का सारा डाटा छह माह तक सुरक्षित रखा जायेगा तथा छह माह बाद राज्य सरकार की मंजूरी से इसे नष्ट किया जा सकेगा।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि वेटनरी कौंसिल के चुनाव पिछले दस सालों से नहीं हुये हैं तथा अब इन्हें कराये जाने की तैयारी है। केंद्र की वेटनरी कौंसिल के भी चुनाव ऑनलाईन हुये हैं, इसीलिये यही पैटर्न हम भी अपना रहे हैं।
डॉ. नवीन जोशी
मपी वेटनरी कौंसिल के चुनावों में अब ऑनलाईन नामिनेशन एवं वोटिंग...
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 1718
Related News
Latest News
- चुनाव परिणाम पर बेबुनियाद आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रही कांग्रेस: विश्वास सारंग
- मेक इन इंडिया के तहत भोपाल जिले में EMC 2.0 परियोजना की स्थापना की स्वीकृति
- दुबई में अरबों की जायदाद! भोपाल के शाहवर मछली ने ₹100 करोड़ के सौदे से हिलाया सिस्टम
- मध्य प्रदेश में जर्मन प्रतिनिधिमंडल ने एआई और अनुसंधान के अवसरों का किया अवलोकन
- वॉशिंगटन शिखर सम्मेलन: क्या यूरोप और कीव हार की ओर बढ़ रहे हैं?
- उज्जैन नगर भ्रमण पर निकले राजाधिराज बाबा महाकाल, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभामंडपम् में भगवान श्री चंद्रमोलेश्वर का किया पूजन-अर्चन
Latest Posts

