भोपाल 18 अक्टूबर 2022, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के साढ़े चार लाख आवासों के शुभारंभ का मुख्य कार्यक्रम सतना में होगा। दिवाली के पहले धनतेरस के दिन नवनिर्मित आवासों में गरीब परिवार गृह प्रवेश करें यह शुभ भी होगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल जुड़ेंगे। उन्हें सतना के कार्यक्रम का विहंगम दृश्य दिखाई दे, इसकी पूरी तैयारी कर ली जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में 22 अक्टूबर को सतना में होने वाले गृह प्रवेशम कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री राम खिलावन पटेल, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री मनीष रस्तोगी सहित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में वर्चुअली जुड़े कलेक्टर सतना ने कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी दी। सांसद श्री गणेश सिंह भी वर्चुअली जुड़े।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कार्यक्रम को उत्सवी रूप दिया जाए, क्योंकि गरीब परिवारों को घर मिलने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री का संबोधन लोग शांतिपूर्ण सुन सकें इसकी तैयारी कर ली जाए। कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित करें। लोगों के स्वागत के लिए मार्ग पर बैनर, फ्लैक्स भी लगाये जाये।
गृह प्रवेशम कार्यक्रम को उत्सवी रुप बनाया जाए : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 799
Related News
Latest News
- महिला सर्जरी में तकनीकी क्रांति: हर हेल्थ हॉस्पिटल में भारत का पहला स्वदेशी सर्जिकल टेली-रोबोटिक सिस्टम 'SSI मंत्रा' का लोकार्पण
- ट्रंप का मस्क पर तीखा हमला: "DOGE को करनी चाहिए एलन मस्क की जांच, सब्सिडी के बिना मस्क कुछ नहीं"
- स्वास्थ्य की जो शिक्षा देते हैं, उसे स्वयं भी अपनाएं
- जल जीवन मिशन पर लगाए गए आरोप पाए गए निराधार, मंत्री श्रीमती उइके को क्लीन चिट
- ₹500 करोड़ की अंतरिक्ष उड़ान: निजी मिशन के ज़रिए राष्ट्रीय मिशन की तैयारी
- 🟡 "यूएनओ रिवर्स कार्ड खेल गई सारा!" – कपिल शो में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की शादी पर हंसी का धमाका
Latest Posts

