भोपाल 28 दिसंबर 2022। अगले माह जनवरी में इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने वाले देशी-विदेशी मेहमानों को प्रदेश के नेशनल फारेस्ट पार्कों में फ्री में घूमने का अवसर मिलेगा। इसके लिये कान्हा टाईगर रिजर्व-मंडला/बालाघाट, बांधवगढ टाईगर रिजर्व-उमरिया, पन्ना टाईगर रिजर्व-पन्ना, पेंच टाईगर रिजर्व-सिवनी, सतपुड़ा टाईगर रिजर्व-होशंगाबाद, संजय-दुबरी टाईगर रिजर्व-सीधी, माधव राष्ट्रीय उद्यान-शिवपुरी, वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-भोपाल, फॉसिल राष्ट्रीय उद्यान-डिंडोरी एवं डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान-धार में 6 जनवरी से 13 जनवरी तक प्रतिदिन 50 नि:शुल्क प्रवेश-पत्र रखे जायेंगे।
दरअसल यह प्रस्ताव राज्य के संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने तैयार किया है तथा वन विभाग के पीसीसीएफ वाईल्ड लाईफ को इसका नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वन विभाग ने यह प्रस्तव आने पर इसे प्रशासकीय अनुमोदन हेतु वन मंत्री विजय शाह के पास भेजा जहां उनका अनुमोदन मिलने के बाद आदेश जारी कर दिये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि विदेश से आने वाले अनेक प्रवासी भारतीय मप्र के अलग-अलग जिलों में मूलत: निवास करते हैं। इंदौर में समिट के आयोजन में भाग लेने के अलावा वे अपने मूल निवास के जिलों में भी जायेंगे। इसलिये उनके नेशनल पार्कों में भ्रमण की यह नि:शुल्क सुविधा दी जा रही है।
- डॉ. नवीन जोशी

प्रवासी भारतीय एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मेहमानों को नेशनल फारेस्ट पार्कों में मिलेगा फ्री घूमने का अवसर
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 879
Related News
Latest News
- MP-CERT ने एमपी सरकार की वेबसाइटों पर बड़ा साइबर हमला नाकाम किया
- भारत कंबाइंड रॉकेट–मिसाइल फोर्स के गठन पर विचार कर रहा है: सेना प्रमुख
- डबल इंजन सरकार से मध्यप्रदेश में विकास को नई रफ्तार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- शिक्षकों के लिए चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान योजना लागू- 322 करोड़ 34 लाख रुपये की स्वीकृति
- खेलो एमपी यूथ गेम्स का भव्य आगाज़, खिलाड़ियों को मिलेंगी करोड़ों की सुविधाएँ: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- ‘क्या तुम ज़िंदा हो?’ ऐप चीन में बना टॉप ट्रेंड, सामाजिक बेचैनी का डिजिटल संकेत














