6 जनवरी 2023। प्रदेश के सिविल जज अब काला गाउन भी पहन सकेंगे। इसके लिये हाईकोर्ट ने 61 साल पहले बने मप्र सिविल न्यायालय नियम 1961 में नया प्रावधान कर दिया है। इसका शुक्रवार को राजपत्र में नोटिफिकेशन किया गया है।
नये प्रावधान के अंतर्गत अब पुरुष सिविल जज प्लेन सफेद कॉलर वाली कमीज, सफेद बैंड, प्लेन काला कोर्ट या प्लेन काला बटन वाला कोर्ट, बैरिस्टर स्ट्रिप्ड अथवा प्लेन काली या प्लेन सफेद पतलून, काला गाउन और काले जूते-मौजे पहनेंगें। इसी प्रकार महिला सिविल जज सफेद कॉलर वाले ब्लाउज के साथ प्लेन सफेद साड़ी या सफेद कॉलर वाली कमीज के साथ सफेद बैंड व प्लेन सफेद सलवार, प्लेन काला कोर्ट, काला गाउन और काले जूते-मौजे या काले रंग की अन्य पादुकायें पहनेंगी। यदि ब्लाउज या कमीज बिना कॉलर वाली हो तो, वे प्लेन सफेद कॉलर के साथ सफेद बैंड पहनेंगी।
शपथ का भी किया नया प्रावधान :
हाईकोर्ट ने मप्र न्यायिक सेवा भर्ती तथा सेवा शर्तें नियम 1994 में भी बदलाव किया है तथा इसमें सीधी भर्ती से नियुक्त जजों के लिये शपथ लेने का प्रारुप भी जारी किया है। शपथ के प्रारुप में संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा रखने, श्रृध्दापूर्वक तथा अपनी पूरी योग्यता, ज्ञान और विवेक से अपने पद के कर्तव्यों का भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना पालन करने एवं विधि की मर्यादा बनाये रखने का उपबंध किया गया है।
- डॉ. नवीन जोशी
सिविल जज अब काला गाउन पहन सकेंगे..
Place:
Bhopal 👤By: prativad Views: 740
Related News
Latest News
- किडनी संक्रमण से प्रभावित बच्चों के उपचार का पूरा व्यय शासन द्वारा किया जायेगा वहन- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- Apple के Siri पर अवैध डेटा संग्रह का आरोप, अभियोजकों ने शुरू की जांच
- ब्रिटेन में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए हर पुलिस फोर्स में ‘सेफ्टी अफसर’, भारत में हालात चिंताजनक
- सोशल मीडिया पर ‘प्यार’ के जाल में फंसी नाबालिग लड़कियाँ: भागकर शादी और गर्भधारण के बढ़ते मामले, गौरवी केंद्र में पहुँचे 300 केस
- अब जनसुनवाई के आवेदन भी दर्ज होंगे सीएम हेल्पलाइन में, मुख्यमंत्री करेंगे हर माह समीक्षा
- एयरटेल बिज़नेस को भारतीय रेलवे सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (आईआरएसओसी) की बहुवर्षीय कॉन्ट्रैक्ट मिला
Latest Posts
