6 जनवरी 2023। प्रदेश के सिविल जज अब काला गाउन भी पहन सकेंगे। इसके लिये हाईकोर्ट ने 61 साल पहले बने मप्र सिविल न्यायालय नियम 1961 में नया प्रावधान कर दिया है। इसका शुक्रवार को राजपत्र में नोटिफिकेशन किया गया है।
नये प्रावधान के अंतर्गत अब पुरुष सिविल जज प्लेन सफेद कॉलर वाली कमीज, सफेद बैंड, प्लेन काला कोर्ट या प्लेन काला बटन वाला कोर्ट, बैरिस्टर स्ट्रिप्ड अथवा प्लेन काली या प्लेन सफेद पतलून, काला गाउन और काले जूते-मौजे पहनेंगें। इसी प्रकार महिला सिविल जज सफेद कॉलर वाले ब्लाउज के साथ प्लेन सफेद साड़ी या सफेद कॉलर वाली कमीज के साथ सफेद बैंड व प्लेन सफेद सलवार, प्लेन काला कोर्ट, काला गाउन और काले जूते-मौजे या काले रंग की अन्य पादुकायें पहनेंगी। यदि ब्लाउज या कमीज बिना कॉलर वाली हो तो, वे प्लेन सफेद कॉलर के साथ सफेद बैंड पहनेंगी।
शपथ का भी किया नया प्रावधान :
हाईकोर्ट ने मप्र न्यायिक सेवा भर्ती तथा सेवा शर्तें नियम 1994 में भी बदलाव किया है तथा इसमें सीधी भर्ती से नियुक्त जजों के लिये शपथ लेने का प्रारुप भी जारी किया है। शपथ के प्रारुप में संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा रखने, श्रृध्दापूर्वक तथा अपनी पूरी योग्यता, ज्ञान और विवेक से अपने पद के कर्तव्यों का भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना पालन करने एवं विधि की मर्यादा बनाये रखने का उपबंध किया गया है।
- डॉ. नवीन जोशी

सिविल जज अब काला गाउन पहन सकेंगे..
Place:
Bhopal 👤By: prativad Views: 758
Related News
Latest News
- दो साल के तनाव के बाद भारत-कनाडा करीब, यूरेनियम सप्लाई समझौता फाइनल स्टेज में
- सीएम डॉ. यादव अचानक पहुंचे पुलिस मुख्यालय, रायसेन एसपी को किया अटैच-टीआई को हटाया, दिए सख्त निर्देश
- संस्कृति की रंगो-महक से फिर गुलज़ार होगा ‘विश्व रंग’
- कटारा-बर्रई में बनेगा 800 करोड़ का पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम, कोलार को मिला नया दशहरा मैदान और थाना
- शहीद निरीक्षक के परिवार को 1 करोड़, भाई को उप निरीक्षक पद
- मेटा ने फेसबुक की मेंटल हेल्थ रिसर्च दबाई: कोर्ट फाइलिंग में गंभीर आरोप














