6 जनवरी 2023। प्रदेश के सिविल जज अब काला गाउन भी पहन सकेंगे। इसके लिये हाईकोर्ट ने 61 साल पहले बने मप्र सिविल न्यायालय नियम 1961 में नया प्रावधान कर दिया है। इसका शुक्रवार को राजपत्र में नोटिफिकेशन किया गया है।
नये प्रावधान के अंतर्गत अब पुरुष सिविल जज प्लेन सफेद कॉलर वाली कमीज, सफेद बैंड, प्लेन काला कोर्ट या प्लेन काला बटन वाला कोर्ट, बैरिस्टर स्ट्रिप्ड अथवा प्लेन काली या प्लेन सफेद पतलून, काला गाउन और काले जूते-मौजे पहनेंगें। इसी प्रकार महिला सिविल जज सफेद कॉलर वाले ब्लाउज के साथ प्लेन सफेद साड़ी या सफेद कॉलर वाली कमीज के साथ सफेद बैंड व प्लेन सफेद सलवार, प्लेन काला कोर्ट, काला गाउन और काले जूते-मौजे या काले रंग की अन्य पादुकायें पहनेंगी। यदि ब्लाउज या कमीज बिना कॉलर वाली हो तो, वे प्लेन सफेद कॉलर के साथ सफेद बैंड पहनेंगी।
शपथ का भी किया नया प्रावधान :
हाईकोर्ट ने मप्र न्यायिक सेवा भर्ती तथा सेवा शर्तें नियम 1994 में भी बदलाव किया है तथा इसमें सीधी भर्ती से नियुक्त जजों के लिये शपथ लेने का प्रारुप भी जारी किया है। शपथ के प्रारुप में संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा रखने, श्रृध्दापूर्वक तथा अपनी पूरी योग्यता, ज्ञान और विवेक से अपने पद के कर्तव्यों का भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना पालन करने एवं विधि की मर्यादा बनाये रखने का उपबंध किया गया है।
- डॉ. नवीन जोशी

सिविल जज अब काला गाउन पहन सकेंगे..
Place:
Bhopal 👤By: prativad Views: 773
Related News
Latest News
- MP-CERT ने एमपी सरकार की वेबसाइटों पर बड़ा साइबर हमला नाकाम किया
- भारत कंबाइंड रॉकेट–मिसाइल फोर्स के गठन पर विचार कर रहा है: सेना प्रमुख
- डबल इंजन सरकार से मध्यप्रदेश में विकास को नई रफ्तार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- शिक्षकों के लिए चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान योजना लागू- 322 करोड़ 34 लाख रुपये की स्वीकृति
- खेलो एमपी यूथ गेम्स का भव्य आगाज़, खिलाड़ियों को मिलेंगी करोड़ों की सुविधाएँ: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- ‘क्या तुम ज़िंदा हो?’ ऐप चीन में बना टॉप ट्रेंड, सामाजिक बेचैनी का डिजिटल संकेत














