14 फरवरी 2023। उस्ताद अलाउददीन खां संगीत एवं कला अकादमी भोपाल ने मंगलवार को मध्य प्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार-2023 की घोषणा कर दी है। घोषित सूची में मुरैना जिले के प्रेम कुमार सिंह सिकरवार और ग्वालियर के ओमप्रकाश माहौर 'ओपी' समेत प्रदेश के ललिल कलाओं के क्षेत्र में दस मूर्घन्य कलाकारों को यह पुरस्कार दिया जाएगा।
प्रेम वर्तमान में शासकीय ललित कला संस्थान धार में बतौर स्टूडियो सहायक पद पर पदस्थ है, जबिक ओपी स्थानीय ललित कला संस्थान में बतौर अतिथि शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं।
चित्रकार प्रेम का कहना है कि इस पुरस्कार के लिए कैनवास पर एक्रलिक रंगों के माध्यम से बने दो चित्र भेज थे। मेरे चित्र सर्जन के दर्शाते है, इसलिए विषय में नहीं बंधे है। खुली प्रकृति के तरह है। यह तो जादुई रंगों का अहसास है। प्रेम ने धार जिले के इस पुरस्कार के लिए एंट्री की थी।
चयनित कलाकारों को 20 फरवरी को खजुराओ नृत्य समारोह के शुभारंभ अवसर पर 51 हजार रूपये की राशि व प्रशस्ति पत्र से अलंकृत किया जाएगा।
इस पुरस्कार के लिए प्रदेश के 185 कलाकारों से 300 कलाकृतियां जमा की गई थी। ग्वालियर के ललित कला संस्थान से वर्ष 2003 में मास्टर आफ फाइन आर्ट करने वाले प्रेम को पिछले साल भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आर्ट क्षेत्र में सर्वाेच्च राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया था। ओपी माहौर ने इस कला संस्थान से वर्ष 2011 में मास्टर आफ फाइन आर्ट किया था।
चयनित कलाकार इस प्रकार है
पुरस्कार का नाम कलाकार शीर्षक
- देवकृष्ण जटाशंकर जोशी अमित कुमार सिंह जबलपुर द शाइनिंग मेकर
- मुकुंद सखाराम भांड समीक्षा राठौर अनटाइटल
- सैयद हैदर रजा पोंपिल मन्ना भोपाल डेप्थ आफ फेयरनेस
- दत्तात्रैय दामोदर देवलालीकर प्रेम कुमार सिंह सिकरवार धार अनटाइटल-1
- जगदीश स्वामीनाथन मान सिंह व्याम भोपाल जिंदगी एक सफर
- विष्णु चिंचालकर उपेंद्र उपाध्याय इंदौर सेमल की बहार
- नारायण श्रीधर बेंद्रे ओमप्रकाश माहौर ग्वालियर रंगों का बचपन
- रघुनाथ कृष्णराव फड़के गिरीश बा. उरकुड़े भोपाल अनटाइटल-2
- राममनोहर सिन्हा शिवानी दुबे भोपाल हिस्टोरिसिटी-6
- लक्ष्मीशंकर राजपूत अंजली राउत जबलपुर प्रिंटेड क्वीन-1
मध्य प्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार-2023 की घोषणा
Place:
Bhopal 👤By: prativad Views: 732
Related News
Latest News
- किडनी संक्रमण से प्रभावित बच्चों के उपचार का पूरा व्यय शासन द्वारा किया जायेगा वहन- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- Apple के Siri पर अवैध डेटा संग्रह का आरोप, अभियोजकों ने शुरू की जांच
- ब्रिटेन में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए हर पुलिस फोर्स में ‘सेफ्टी अफसर’, भारत में हालात चिंताजनक
- सोशल मीडिया पर ‘प्यार’ के जाल में फंसी नाबालिग लड़कियाँ: भागकर शादी और गर्भधारण के बढ़ते मामले, गौरवी केंद्र में पहुँचे 300 केस
- अब जनसुनवाई के आवेदन भी दर्ज होंगे सीएम हेल्पलाइन में, मुख्यमंत्री करेंगे हर माह समीक्षा
- एयरटेल बिज़नेस को भारतीय रेलवे सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (आईआरएसओसी) की बहुवर्षीय कॉन्ट्रैक्ट मिला
Latest Posts
