16 फरवरी 2023। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव इसी वर्ष होना हैं। सड़क से लेकर सियासी दफ्तर तक हलचल तेज हो गयी है। कांग्रेस ने अपनी चुनावी रणनीति को धार देने के लिए अब प्रदेश कांग्रेस दफ्तर को हाईटेक बनाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस पार्टी की जर्जर लिफ्ट को बदलने के बाद अब ग्राउंड फ्लोर में वॉर रूम तैयार किया जा रहा है। वहां से बैठकर पूरे मध्यप्रदेश की मॉनिटरिंग की जाएगी।
पीसीसी दफ्तर के लंबे समय से बदहाल ग्राउंड फ्लोर में अब हाईटेक तकनीक से दफ्तर तैयार किए गए हैं। ग्राउंड फ्लोर पर पार्टी पदाधिकारियों, विभाग अध्यक्षों और प्रकोष्ठ प्रमुखों के बैठने के लिए 25 कमरे तैयार किए गए हैं। सबसे बड़ी बात केबिन के साथ हर पदाधिकारी के लिए कंप्यूटर की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है। साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर ही दो मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल तैयार किए गए जहां बैठकर चुनावी रणनीति तैयार हो सकेगी। ग्राउंड फ्लोर पर बने केबिन में अब पार्टी पदाधिकारियों और विभाग अध्यक्षों की नेम प्लेट लटकायी जा रही है। बताया जा रहा है जल्दी ही पूरा फ्लोर सक्रिय नजर आएगा।
मज़बूत पकड़ के लिए नयी तकनीक का होगा उपयोग
कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने कहा पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के ऐलान के बाद पदाधिकारियों और विभाग प्रमुखों के बैठने की समस्या के समाधान के लिए फ्लोर तैयार हुआ है। नए केबिन तैयार किए गए। यहां से पूरे प्रदेश पर नजर रखी जाएगी। मंडलम सेक्टर तक अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए ग्राउंड फ्लोर में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। फ्लोर में बने केबिन निर्माण में वास्तु का पूरा ख्याल रखा गया है।
बीजेपी को टक्कर देने कांग्रेस का वॉर रूम तैयार, वास्तु के हिसाब से बने केबिन और कॉन्फ्रेंस हॉल
Place:
Bhopal 👤By: prativad Views: 748
Related News
Latest News
- किडनी संक्रमण से प्रभावित बच्चों के उपचार का पूरा व्यय शासन द्वारा किया जायेगा वहन- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- Apple के Siri पर अवैध डेटा संग्रह का आरोप, अभियोजकों ने शुरू की जांच
- ब्रिटेन में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए हर पुलिस फोर्स में ‘सेफ्टी अफसर’, भारत में हालात चिंताजनक
- सोशल मीडिया पर ‘प्यार’ के जाल में फंसी नाबालिग लड़कियाँ: भागकर शादी और गर्भधारण के बढ़ते मामले, गौरवी केंद्र में पहुँचे 300 केस
- अब जनसुनवाई के आवेदन भी दर्ज होंगे सीएम हेल्पलाइन में, मुख्यमंत्री करेंगे हर माह समीक्षा
- एयरटेल बिज़नेस को भारतीय रेलवे सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (आईआरएसओसी) की बहुवर्षीय कॉन्ट्रैक्ट मिला
Latest Posts
