16 फरवरी 2023। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव इसी वर्ष होना हैं। सड़क से लेकर सियासी दफ्तर तक हलचल तेज हो गयी है। कांग्रेस ने अपनी चुनावी रणनीति को धार देने के लिए अब प्रदेश कांग्रेस दफ्तर को हाईटेक बनाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस पार्टी की जर्जर लिफ्ट को बदलने के बाद अब ग्राउंड फ्लोर में वॉर रूम तैयार किया जा रहा है। वहां से बैठकर पूरे मध्यप्रदेश की मॉनिटरिंग की जाएगी।
पीसीसी दफ्तर के लंबे समय से बदहाल ग्राउंड फ्लोर में अब हाईटेक तकनीक से दफ्तर तैयार किए गए हैं। ग्राउंड फ्लोर पर पार्टी पदाधिकारियों, विभाग अध्यक्षों और प्रकोष्ठ प्रमुखों के बैठने के लिए 25 कमरे तैयार किए गए हैं। सबसे बड़ी बात केबिन के साथ हर पदाधिकारी के लिए कंप्यूटर की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है। साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर ही दो मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल तैयार किए गए जहां बैठकर चुनावी रणनीति तैयार हो सकेगी। ग्राउंड फ्लोर पर बने केबिन में अब पार्टी पदाधिकारियों और विभाग अध्यक्षों की नेम प्लेट लटकायी जा रही है। बताया जा रहा है जल्दी ही पूरा फ्लोर सक्रिय नजर आएगा।
मज़बूत पकड़ के लिए नयी तकनीक का होगा उपयोग
कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने कहा पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के ऐलान के बाद पदाधिकारियों और विभाग प्रमुखों के बैठने की समस्या के समाधान के लिए फ्लोर तैयार हुआ है। नए केबिन तैयार किए गए। यहां से पूरे प्रदेश पर नजर रखी जाएगी। मंडलम सेक्टर तक अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए ग्राउंड फ्लोर में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। फ्लोर में बने केबिन निर्माण में वास्तु का पूरा ख्याल रखा गया है।
बीजेपी को टक्कर देने कांग्रेस का वॉर रूम तैयार, वास्तु के हिसाब से बने केबिन और कॉन्फ्रेंस हॉल
Place:
Bhopal 👤By: prativad Views: 676
Related News
Latest News
- प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को 20 प्रतिशत तक बढ़ाना लक्ष्य: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- महाकुंभ में वायरल हुईं हर्षा रिछारिया को मुस्लिम युवक ने भेजा शादी का प्रस्ताव, तीखा जवाब हुआ वायरल
- सुपरमॉडल बेला हदीद को विज्ञान ने ठहराया दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला, चेहरे की बनावट 94.35% परफेक्ट
- श्योपुर से इतिहास रच गया: DRDO ने किया भारत की पहली स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप का सफल परीक्षण, 17 किमी की ऊंचाई तक पहुंची उड़ान
- कुपोषण पर योगी सरकार का बड़ा फैसला: यूपी में 3 से 6 साल के बच्चों को मिलेगा पौष्टिक नाश्ता, 75 जिलों में शुरू होगी ‘मुख्यमंत्री सुपोषण योजना’
- नये कानूनों से न्यायालयीन प्रणाली और लोकतंत्र हुआ है समृद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Latest Posts

