30 मार्च 2023। छतरपुर के लोगों की सहारा कंपनी में जमा राशि दिलाने से राज्य सरकार ने इंकार कर दिया है। दरअसल इस संबंध में विधायकद्वय आलोक चतुर्वेदी एवं आरिफ मसूद ने गत दिवस विधानसभा में ध्यानाकर्षण की सूचना दी थी। इस सूचना में कहा गया कि छतरपुर शहर के हजारों मध्यमवर्गीय, निम्नवर्गीय लोगों ने सहारा इंडिया की विभिन्न योजनाओं में अपने जीवन भर की जमा पूंजी इस उद्देश्य से लगाई कि जीवन के विभिन्न अवसरों पर जब उन्हें रुपयों की जरुरत होगी तो वह इस जमापूंजी से अपनी एवं परिवार की जरुरतों को पूर्ण कर सकें। लेकिन बड़े दु:ख का विषय है कि इन जमाकर्ताओं को जब अपने जीवन में उन पैसों की सबसे ज्यादा जरुरत है तब उनका अपना रुपया नहीं मिल पा रहा है। छतरपुर जिले में सहारा समूह अपने जलमाकत्र्ताओं को परिपक्वता राशि प्रदान नहीं कर रहा है। जमाकत्र्ताओं की जमापूंजी यथाशीघ्र मिल सके, यह राज्य सरकार की भी जिम्मेदारी है।
परन्तु इस सूचना के जवाब में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि सहारा इंडिया, कंपनी एक्ट के तहत संचालित किये जाने वाला समूह है। इस पर राज्य सरकार का नियंत्रण नहीं रहता है एवं यह राज्य सरकार का विषय नहीं है। इस प्रकार, राज्य सरकार ने इस मामले में कोई कार्यवाही करने से अपना पल्ला झाड़ लिया है।
- डॉ. नवीन जोशी

सहारा समूह के पास जमा धन दिलाने से राज्य सरकार का इंकार
Place:
Bhopal 👤By: prativad Views: 791
Related News
Latest News
- MP-CERT ने एमपी सरकार की वेबसाइटों पर बड़ा साइबर हमला नाकाम किया
- भारत कंबाइंड रॉकेट–मिसाइल फोर्स के गठन पर विचार कर रहा है: सेना प्रमुख
- डबल इंजन सरकार से मध्यप्रदेश में विकास को नई रफ्तार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- शिक्षकों के लिए चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान योजना लागू- 322 करोड़ 34 लाख रुपये की स्वीकृति
- खेलो एमपी यूथ गेम्स का भव्य आगाज़, खिलाड़ियों को मिलेंगी करोड़ों की सुविधाएँ: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- ‘क्या तुम ज़िंदा हो?’ ऐप चीन में बना टॉप ट्रेंड, सामाजिक बेचैनी का डिजिटल संकेत














