30 मार्च 2023। छतरपुर के लोगों की सहारा कंपनी में जमा राशि दिलाने से राज्य सरकार ने इंकार कर दिया है। दरअसल इस संबंध में विधायकद्वय आलोक चतुर्वेदी एवं आरिफ मसूद ने गत दिवस विधानसभा में ध्यानाकर्षण की सूचना दी थी। इस सूचना में कहा गया कि छतरपुर शहर के हजारों मध्यमवर्गीय, निम्नवर्गीय लोगों ने सहारा इंडिया की विभिन्न योजनाओं में अपने जीवन भर की जमा पूंजी इस उद्देश्य से लगाई कि जीवन के विभिन्न अवसरों पर जब उन्हें रुपयों की जरुरत होगी तो वह इस जमापूंजी से अपनी एवं परिवार की जरुरतों को पूर्ण कर सकें। लेकिन बड़े दु:ख का विषय है कि इन जमाकर्ताओं को जब अपने जीवन में उन पैसों की सबसे ज्यादा जरुरत है तब उनका अपना रुपया नहीं मिल पा रहा है। छतरपुर जिले में सहारा समूह अपने जलमाकत्र्ताओं को परिपक्वता राशि प्रदान नहीं कर रहा है। जमाकत्र्ताओं की जमापूंजी यथाशीघ्र मिल सके, यह राज्य सरकार की भी जिम्मेदारी है।
परन्तु इस सूचना के जवाब में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि सहारा इंडिया, कंपनी एक्ट के तहत संचालित किये जाने वाला समूह है। इस पर राज्य सरकार का नियंत्रण नहीं रहता है एवं यह राज्य सरकार का विषय नहीं है। इस प्रकार, राज्य सरकार ने इस मामले में कोई कार्यवाही करने से अपना पल्ला झाड़ लिया है।
- डॉ. नवीन जोशी
सहारा समूह के पास जमा धन दिलाने से राज्य सरकार का इंकार
Place:
Bhopal 👤By: prativad Views: 684
Related News
Latest News
- Microsoft का बड़ा दावा: AI अब डॉक्टरों से बेहतर कर सकता है जटिल बीमारियों का निदान
- रिकॉर्ड अलर्ट: स्कोडा ऑटो इंडिया ने दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी छमाही बिक्री
- शीर्ष वैश्विक कंपनियाँ अब चीनी AI को दे रही प्राथमिकता, अमेरिकी प्रभुत्व पर संकट: WSJ रिपोर्ट
- भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का स्पष्ट संदेश: "जो दाएं-बाएं करेगा, उसे दिक्कत होगी"
- रेलवे में बढ़ेगी सुरक्षा और तकनीकी निगरानी, पर्यवेक्षकों की भर्ती का रास्ता खुला
- मार्क ज़ुकरबर्ग ने लॉन्च की 'सुपरइंटेलिजेंस लैब' — एआई की दौड़ में मेटा की नई छलांग