31 मार्च 2023। लाड़ली बहना योजना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह?21 साल की युवतियों को भी 1 हजार रुपये प्रति माह देने की तैयारी में हैं। ये राशि उन्हें शादी होने तक मिलती रहेगी. रामनवमी पर सीएम शिवराज ने युवतियों के साथ शिव शक्ति संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे योजना पर विचार कर रहे हैं और जल्द ही इसको अमलीजामा पहना दिया जाएगा।
मध्यप्रदेश में आगामी विधासनभा चुनाव को देखते हुए सत्तारूढ़ दल बीजेपी मातृ शक्ति को अपने पक्ष में करने के लिए लगातार रणनीति बना रही है। लाड़ली बहना योजना की लांचिंग के बाद अब मुख्यमंत्री ने एक योजना लाने की तैयारी की है। अभी लाड़ली लक्ष्मी योजना जन्म लेने से 21 वर्ष तक के लिए है। 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है। अब 21 वर्ष के बाद लाड़ली लक्ष्मी बेटी को उसके विवाह होने तक 1 हजार रुपए प्रति माह देने की तैयारी शिवराज सरकार कर रही है।
सीएम का शिव शक्ति संवाद : मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी बेटी के विवाह होने तक मेरी चिंता है। मुख्यमंत्री ने शिव शक्ति संवाद के दौरान अलग- अलग क्षेत्र की महिलाओं से महिला कल्याण योजनाओं पर चर्चा की। सीएम शिवराज ने नवरात्रि के अवसर पर जनजातीय संग्रहालय के प्रांगण में महिला सरपंच, खिलाड़ी, पुलिस अधिकारी, चिकित्सक, स्वसहायता समूह की दीदी और छात्राओं से महिला सशक्तिकरण के विभिन्न आयामों पर चर्चा की। लगभग एक घंटे तक सवाल और जवाबों का सिलसिला चलता रहा।
महिला वोट बैंक पर नजर : बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज ने हाल ही में लाड़ली बहना योजना के तहत विवाहित महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रति माह देने का ऐलान किया। इस योजना को खूब रिस्पांस मिल रहा है। इस योजना के लिये महिलाओं ने अब तक 6 लाख 96 हजार 522 फार्म भरे हैं। साथ ही इस साल सरकार ने इस योजना के लिए बजट में 8 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। शिवराज सरकार को उम्मीद है कि इस योजना से महिला वोट बैंक बीजेपी की तरफ एकतरफा हो जाएगा।
लाड़ली बहना योजना के बाद 'मामा' शिवराज का भांजियों के लिए एक और तोहफा
Place:
Bhopal 👤By: prativad Views: 804
Related News
Latest News
- भोपाल का अनोखा ‘कचरा कैफ़े’: जहाँ कचरा लाओ, नाश्ता पाओ: पर्यावरण बचाने का अनोखा तरीका
- शिक्षकों को 'हमारे शिक्षक' ऐप से डेटा लीक होने का डर, विदेशी कर्मियों वाली अमेरिकी कंपनी पर उठे सवाल
- जैसे अंधेरा से अंधेरा खत्म नहीं किया जा सकता वैसे ही नशे से परेशानियों के हल नहीं पाए जा सकते - एम के सिंह, डीआईजी, सीआरपीएफ
- शाहरुख खान ने बेटे आर्यन को किया लॉन्च, स्टेज पर दिखी बेटे की घबराहट
- भारत ने अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया, 5000 किमी तक मारक क्षमता
- खनिज संसाधनों की प्रचुरता, निवेश अनुकूल नीतियों और नवाचारों से प्रदेश बनेगा माइनिंग कैपिटल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव