(छत्तीसगढ़ से आनंद चौबे)
विश्वहिन्दू परिषद और बजरंगदल के संयुक्त आव्हान पर छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला अलगत साजा थाना क्षेत्र के विरनपुर गाँव में गत दिवस दो पक्षों में हुये खूनी संघर्ष व मौत के संबंध में समूचा छत्तीसगढ़ आज शांतिपूर्ण बंद रखा।
इस प्रांतव्यापी बंद में दुकानें, बसे, पेट्रोल पम्प आदि बंद होने से कर्फ्यू जैसी स्थिति निर्मित हो गई। जिससे आवागमन में आम जनता को पेरशानियों सामना करना पड़ा। बंद के समर्थन में सभी व्यापारियों तथा आम नागरिकों द्वारा सहयोग करते हुये शासन के प्रति रोष, आक्रोश देखने को मिला। छत्तीसगढ़ में चक्का जाम सुबह 4 बजे से ही प्रारम्भ कर दिया गया था। कथित पटना स्थल वीरनपुर में धारा 144 के साथ भारी पुलिस बल तैनात करके अप्रिय घटना को रोकने का पूरा प्रयास शासन, प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि स्कूल के विवाद में कुछ मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों द्वारा विरनगाँव के भुनेश्वर सानु की हत्या करना बताया गया है। इस सम्बन्ध में मुस्लिम समाज स्यारत आरोपियों को धारा 147, 148, 149, 307, 302 के तहत रिगांव पर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों की संख्या बढ़ने की सम्भावना है। एक हजार से ज्यादा पुलिस बस ग्राम विश्नेगाव में तैनात किये गये है। परिजनों द्वारा शक्त सजा की माँग की जा रही है।
सफल रहा छत्तीसगढ़ बंद
Place:
छत्तीसगढ़ 👤By: prativad Views: 6643
Related News
Latest News
- सिर पर कलश- श्रद्धा और भक्ति का भाव लिए मां नर्मदा की परिक्रमा पर निकले सीएम डॉ. यादव के बेटे अभिमन्यु
- मोदी–यादव नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने नवकरणीय ऊर्जा में बड़ी छलांग लगाई: मंत्री राकेश शुक्ला
- चीन ने मंगोलिया सीमा के पास 100 से ज्यादा ICBM तैनात कीं, हथियार नियंत्रण वार्ता से दूरी: पेंटागन रिपोर्ट
- हर घर नल से जल पहुंचने पर ग्रामीण महिलाओं के जीवन में आया निर्णायक बदलाव : मंत्री श्रीमती उइके
- मोहन यादव सरकार का फोकस संस्कृति और पर्यटन पर, 14 करोड़ से ज्यादा सैलानी पहुंचे मध्यप्रदेश
- वॉलमार्ट मार्केटप्लेस ने डीजीएफटी और एफआईईओ के साथ मिलकर ‘वॉलमार्ट ग्रोथ समिट: इंडिया सेलर समिट’ का आयोजन किया
Latest Posts














