
उत्कृष्ट विद्यार्थियों को मिलेगा कलेक्टर संग डिनर का सुनहरा मौका!
31 जुलाई 2025। रायपुर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। ‘मिशन उत्कर्ष 2025’ के तहत अब कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का मूल्यांकन न केवल साप्ताहिक टेस्ट से किया जाएगा, बल्कि एक विशेष मोबाइल ऐप के ज़रिए हर छात्र की प्रगति पर डिजिटल नज़र भी रखी जाएगी।
◼️ 29 जुलाई से 1 अगस्त तक हुई पहली मासिक परीक्षा
सभी स्कूलों को समानता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मानकीकृत प्रश्नपत्र भेजे गए, जिन्हें विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है। यह सुनिश्चित करता है कि हर छात्र की तैयारी का मूल्यांकन एक समान और निष्पक्ष तरीके से हो।
◼️ अब 'ऐप' बताएगा किस छात्र को चाहिए विशेष मदद
मूल्यांकन प्रणाली को पूरी तरह डिजिटल बनाते हुए एक विशेष मोबाइल ऐप तैयार किया गया है, जिसके ज़रिए सभी स्कूल परिणाम अपलोड करेंगे। ऐप की मदद से कमजोर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की पहचान कर लक्ष्य आधारित सपोर्ट क्लासेस दी जाएंगी। यानी अब सुधार सिर्फ बातें नहीं, बल्कि डेटा-ड्रिवन एक्शन से तय होगा।
◼️ टॉप परफॉर्मर को मिलेगा कलेक्टर संग डिनर का आमंत्रण!
इस योजना को छात्रों के लिए और भी प्रेरणादायक बनाने के लिए एक अनोखी पहल की गई है। जो छात्र शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें जिला कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डिनर का विशेष अवसर मिलेगा। यह सम्मान न केवल उन्हें प्रोत्साहित करेगा, बल्कि बाकी विद्यार्थियों को भी उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करेगा।
◼️ CM विष्णुदेव साय की सोच और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह की निगरानी में मिशन आगे बढ़ा
यह पूरा अभियान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की शिक्षा में सुधार की सोच को धरातल पर उतारने की दिशा में एक मजबूत कदम है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में यह मिशन रायपुर जिले को बोर्ड परीक्षा परिणामों के लिहाज़ से राज्य में शीर्ष पर लाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।