
PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी, 25.47 लाख किसानों को मिले ₹553 करोड़
3 अगस्त 2025। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त के तहत छत्तीसगढ़ के 25.47 लाख से अधिक किसानों को ₹553.34 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में स्थानांतरित की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर से वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित देशव्यापी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वाराणसी से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि इस योजना के तहत अब तक देशभर में किसानों को ₹3.75 लाख करोड़ की राशि सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है। इस बार सावन के पावन महीने में 9.7 करोड़ किसानों को ₹20,500 करोड़ की राशि जारी की गई है। उन्होंने कृषि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए शुरू की गई ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना’ और ‘फसल बीमा योजना’ जैसी पहलों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार किसानों की खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ की उन्नति, किसानों की समृद्धि से जुड़ी है। पीएम किसान योजना ने हमारे अन्नदाताओं को आर्थिक सुरक्षा दी है।” उन्होंने बताया कि अब तक छत्तीसगढ़ के किसानों को योजना के तहत कुल ₹9,700 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है। इसमें 2.34 लाख वन पट्टाधारी और 32,500 विशेष पिछड़ी जनजाति के किसान भी लाभान्वित हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के वादों को निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। धान का समर्थन मूल्य ₹3,100 प्रति क्विंटल किया गया है और सरकार बनने के 10 दिन के भीतर ही दो वर्षों की लंबित बोनस राशि ₹3,716 करोड़ का भुगतान भी किया गया। केसीसी के माध्यम से अब किसानों को शून्य ब्याज पर ऋण मिल रहा है, जिससे खेती आसान और लाभकारी बन रही है।
उन्होंने आगे बताया कि बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद की कमर तोड़ी जा चुकी है और अब बोधघाट परियोजना, महानदी और इंद्रावती नदी को जोड़ने जैसी योजनाओं के माध्यम से इस क्षेत्र को सिंचित और समृद्ध बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। दलहन-तिलहन उत्पादकों और भूमिहीन कृषि श्रमिकों को भी ₹10,000 की सहायता राशि दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार सहायक कृषि क्षेत्रों जैसे मत्स्य पालन, दुग्ध उत्पादन, और पशुपालन को भी प्राथमिकता दे रही है। NDDB के सहयोग से शुरू की गई ‘दुधारू पशु वितरण योजना’ से दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होगी और किसानों की आय बढ़ेगी। कोदो, कुटकी, रागी जैसे श्री अन्नों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भी विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने कहा कि मोदी सरकार किसानों को सीधे DBT के माध्यम से सहायता पहुंचाकर पारदर्शिता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दे रही है। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ की जानकारी दी जिसमें वैज्ञानिकों और अधिकारियों ने एक लाख से अधिक किसानों से सीधा संवाद किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थी किसानों को कृषि यंत्रों के लिए चेक और अनुदान वितरित किए गए। कार्यक्रम में रायपुर सांसद सुनील सोनी, विधायकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।