×

चम्बल अभयारण्य के डिनोटिफाईड क्षेत्र में खनिज निगम रेत का ई-टेण्डर जारी करेगा

Place: Bhopal                                                👤By: prativad                                                                Views: 630

12 अप्रैल 2023। प्रदेश के वन विभाग के अंतर्गत श्योपुर एवं मुरैना जिले में राष्ट्रीय चम्बल अभयारण्य के डिनोटिफाईड क्षेत्र में रेत के खनन हेतु अब राज्य खनिज निगम ई-टेण्डर जारी करेगा। इसके लिये खनिज विभाग ने निगम के एमडी को अधिकार प्रदान कर दिये हैं।
खनिज विभाग ने इस संबंध में खनिज निगम के एमडी को पत्र जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय चम्बल अभ्यारण्य के वन्य प्राणियों के संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय लोगों की आजीविका एवं स्थानीय निवासियों को रेत आपूर्ति की व्यवस्था हेतु अभ्यारण्य के आंशिक क्षेत्र 207.05 हेक्टेयर के डिनोटिफाइड क्षेत्र की ई-निविदा की जाना है। वन विभाग की डिनोटिफाईड संबंधी अधिसूचना में कहा गया है कि रेत खनन, रेत परिवहन, रेत भण्डारण एवं रेत विपणन की संपूर्ण प्रक्रिया स्थापित प्रशासकीय निगरानी एवं नियामक प्रणाली के अधीन की जायेगी। नवीन नियंत्रक एवं नियामक प्रणाली की स्थापना करने के लिए रेत खनन से संबंद्ध संभावित अवैध गतिविधियों को नियंत्रित करने हेतु रेत खनन, परिवहन, भण्डारण एवं विपणन के लिए क्षेत्र में रेत खनन निगम मर्या. अथवा विद्यमान मप्र खनिज निगम की एक शाखा स्थापित की जाएगी। चूंकि रेत खनन, परिवहन, भंडारण तथा व्यापार नियम के अंतर्गत रेत समूह की निविदा प्रक्रियाऐं एवं पश्चावर्ती कार्यवाही के संबंध में जिला कलेक्टरों को अधिकृत किया गया है, जिस कारण जिला रेत समूहों की ई-निविदा के संबंध में कार्यवाहियां जिला कलेक्टर द्वारा की जाती हैं। परन्तु चम्बल अभयारण्य के डिनोटिफाईड क्षेत्र में राज्य खनिज निगम को रेत खनन, रेत परिवहन, रेत भण्डारण एवं रेत विपणन के लिये अधिकृत किया गया है। इसलिये खनिज निगम को जिला श्योपुर एवं मुरैना के डिनोटिफाइड किये गये क्षेत्र पर ई-निविदा कार्यवाही की जाये।


- डॉ. नवीन जोशी



Madhya Pradesh, प्रतिवाद समाचार, प्रतिवाद, MP News, Madhya Pradesh News, Hindi Samachar, prativad.com

Related News

Latest News

Global News