20 अप्रैल 2023। राज्य सरकार ने भारतीय सेना के सैनिकों को शौर्य अलंकरण एवं युध्द सेवा मेडल मिलने पर उन्हें भूमि के बदले दी जाने वाली राशि में वृध्दि कर दी है और मासिक अनुदान देेने का प्रावधान खत्म कर दिया है। ज्ञातव्य है कि बारह साल पहले 28 फरवरी 2011 को प्रावधान किया गया था कि शौर्य अलंकरण श्रृंखला के अंतर्गत भूमि के एवज में परमवीर चक्र हेतु 20 लाख रुपये एवं मासिक अनुदान 5 हजार रुपये, अशोक चक्र हेतु 20 लाख रुपये एवं मासिक अनुदान 4 हजार रुपये, महावीर चक्र हेतु 12 लाख रुपये एवं मासिक अनुदान 4 हजार रुपये, कीर्ति चक्र हेतु 12 लाख रुपये एवं मासिक अनुदान ढाई हजार रुपये, वीर चक्र हेतु 8 लाख रुपये एवं मासिक अनुदान ढाई हजार रुपये एवं शौर्य चक्र हेतु 8 लाख रुपये एवं मासिक अनुदान डेढ़ हजार रुपये दिये जायेंगे। इसी प्रकार, युध्द सेवा मेडल श्रृंखला के अंतर्गत भूमि के एवज में सर्वोत्तम युध्द सेवा हेतु 1 लाख 45 हजार रुपये, उत्तम युध्द सेवा मेडल हेतु 1 लाख 40 हजार रुपये, सेना-नौ सेना-वायु सेना मेडल हेतु 50 हजार रुपये एवं मेंशन इन डिस्पेचेज हेतु 12 हजार रुपये का प्रावधान किया गया था तथा इसमें कोई मासिक अनुदान नहीं दिया जाता था।
परन्तु अब शौर्य अलंकरण श्रृंखला में भी मासिक अनुदान का प्रावधान खत्म कर दिया गया है। अब शौर्य अलंकरण श्रृंखला के अंतर्गत भूमि के एवज में परमवीर चक्र हेतु 1 करोड़ रुपये, अशोक चक्र हेतु 1 करोड़ रुपये, महावीर चक्र हेतु 75 लाख रुपये, कीर्ति चक्र हेतु 75 लाख रुपये, वीर चक्र हेतु 50 लाख रुपये, एवं शौर्य चक्र हेतु 50 लाख रुपये दिये जायेंगे। इसी प्रकार, युध्द सेवा मेडल श्रृंखला के अंतर्गत सर्वोत्तम युध्द सेवा मेडल, उत्तम युध्द सेवा मेडल तथा युध्द सेवा मेडल में राशि दिये जाने का प्रावधान खत्म कर दिया गया है और अब सिर्फ सेना-नौ सेना-वायु सेना मेडल एवं मेंशन इन डिस्पेचेज हेतु 25-25 लाख रुपये देने का प्रावधान किया गया है।
- डॉ. नवीन जोशी
सैनिकों को शौर्य अलंकरण एवं युध्द सेवा मेडल में भूमि के बदले मिलने वाली राशि में वृध्दि की
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 772
Related News
Latest News
- "बिग ब्यूटीफुल बिल" अमेरिकी कांग्रेस में पारित, अमेरिका और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर होगा असर?
- त्रिनिडाड और टोबैगो में बोले पीएम मोदी: भारतीय प्रवासी हमारी ताकत, संस्कृति के संवाहक
- अब मध्यप्रदेश में महिलाएं कर सकेंगी नाइट शिफ्ट में काम — सरकार ने दी अनुमति, सुरक्षा और सहमति होंगे अनिवार्य
- Microsoft का बड़ा दावा: AI अब डॉक्टरों से बेहतर कर सकता है जटिल बीमारियों का निदान
- रिकॉर्ड अलर्ट: स्कोडा ऑटो इंडिया ने दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी छमाही बिक्री
- शीर्ष वैश्विक कंपनियाँ अब चीनी AI को दे रही प्राथमिकता, अमेरिकी प्रभुत्व पर संकट: WSJ रिपोर्ट
Latest Posts

