20 अप्रैल 2023। राज्य सरकार ने शराब दुकानों से अटैच अहाते तो बंद कर दिये हैं परन्तु बैठकर मदिरा पान के लिये बार लायसेंसों में जमकर इजाफा कर दिया है। आबकारी आयुक्त द्वारा जारी नवीन बार लारयसेंस निर्देशों के तहत अब पर्यटन विभाग एवं इके टूरिज्म बोर्ड की अनुशंसा पर सस्ते में रिसोर्ट/होटल बार लायसेंस दिये जायेंगे। इसके तहत हेरीटेज पर्यटन क्षेत्र सांची, भीमबैठका, खजुराहो, माण्डू एवं ओरछा तथा प्राकृतिक पर्यटन क्षेत्र पचमढ़ी, तामिया, पातालकोर्ट एवं उदयगिरी में रिसोर्ट बार लायसेंस स्वीकृत किये जायेंगे। इसी प्रकार, पर्यटन विभाग द्वारा जल पर्यटन हेतु अधिसूचित बांध एवं जलाशय क्षेत्र में स्थापित रिसोर्ट यथा गांधी सागर मंदसौर, तवा बांध होशंगाबाद, बाणसागर बांध रीवा, मणीखेड़ा, चांदपाठा बांध शिवपुरी, गंगऊ बांध पन्ना, मान बांध धार, जोूबट फाटा बांध अलीराजपुर, गोविन्दगढ़ जलाशय रीवा, माचागोरा बांध छिन्दवाड़ा, सोंपना बांध बैतूल एवं धोलाबड़ जलाशय रतलाम हेतु भी इसी केटेगरी में रिसोर्ट बार लायसेंस दिये जायेंगे। इस केटेगरी में वन्य क्षेत्रों में स्थित 5 कमरों वाले रिसोर्ट को 50 हजार रुपये मेंं, 6 से 10 कमरों वाले रिसोर्ट को 75 हजार रुपये, 10 से अधिक कमरों वाले रिसोर्ट को एक लाख रुपये में बार लायसेंस मिल जायेगा।
ऊपरी मंजिलों एवं छतों पर भी परोसी जायेगी मदिरा :
बार निर्देशों में कहा गया है कि रेस्तरा बार लायसेंस एफएल-2 के अंतर्गत एक तल पर न्येनतम 1500 वर्गफुट का एयरकंडीशन्ड कवर्ड डायनिंग एरिया होना चाहिये तथा रेस्तरा बार को ऊपरी मंजिलों एवं छत पर भी संचालित किया जा सकेगा। इंदौर, भोपाल, जबलपुर एवं ग्वालियर जिले के नगर निगम क्षेत्र में रेस्तरा बार लायसेंस 15 लाख 50 हजार रुपये में मिलेगा जबकि उज्जैन, सागर एवं रीवा जिले के नगर निगम क्षेत्र में 14 लाख रुपये में मिलेगा। अन्य नगर निगम क्षेत्रों में 12 लाख रुपये में लायसेंस दिया जायेगा। गैर नगर निगम क्षेत्रों में 10 लाख रुपये में लायसेंस मिलेगा। इसी प्रकार क्रूज बोट पर मदिरा परोसने हेतु डेढ़ लाख रुपये में लायसेंस मिलेगा।
बार में नहीं सेवन की जाती है ज्यादा मदिरा :
आबकारी कार्यालय के अफसरों ने तर्क दिया है कि अहातों में मदिरापान ज्यादा होता है जिसमें व्यक्ति अनकांशस भी हो जाता है जबकि बार में मदिरा का सेवन कम किया जाता है। उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आंदोलन चलाया था कि अहातों में मदिरापान के बाद व्यक्ति बाहर वाहन चलाता है और वह जोखिम भरा होता है। उनके आंदोलन पर इस साल से अहाते बंद करने का निर्णय लिया गया है।
- डॉ. नवीन जोशी
बंद किये गये अहातों के स्थान पर बार लायसेंस में किया इजाफा, पातालकोट में भी रिसोर्ट बार लायसेंस मिलेगा
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 660
Related News
Latest News
- Apple के Siri पर अवैध डेटा संग्रह का आरोप, अभियोजकों ने शुरू की जांच
- ब्रिटेन में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए हर पुलिस फोर्स में ‘सेफ्टी अफसर’, भारत में हालात चिंताजनक
- सोशल मीडिया पर ‘प्यार’ के जाल में फंसी नाबालिग लड़कियाँ: भागकर शादी और गर्भधारण के बढ़ते मामले, गौरवी केंद्र में पहुँचे 300 केस
- अब जनसुनवाई के आवेदन भी दर्ज होंगे सीएम हेल्पलाइन में, मुख्यमंत्री करेंगे हर माह समीक्षा
- एयरटेल बिज़नेस को भारतीय रेलवे सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (आईआरएसओसी) की बहुवर्षीय कॉन्ट्रैक्ट मिला
- अमेरिका रूसी तेल पर शुल्क लगाकर भारत को 'तंग' कर रहा है: विदेश मंत्री जयशंकर
Latest Posts
