रियल टाईम डाटा हेतु जिलेवार जानकारी नहीं दी जा रही है
25 अप्रैल 2023। प्रदेश का रियल टाईम डाटा तैयार करने में राज्य सांख्यिकी आयोग को सरकारी विभाग सहयोग नहीं कर रहे हैं तथा उसे बार-बार जानकारी देने के लिये इन विभागों को जिला वार डाटा देने के लिये स्मरण-पत्र लिखने पड़ रहे हैं।
दरअसल आयोग ने छह माह पहले 17 नवम्बर 2022 को विभिन्न विभागों में सांख्यिकी पध्दतियों तथा समंक प्रवाहसे संबंधित प्रदेश में विभागवार क्रियान्वित की जा रही योजनाओं तथा सांख्यिकी समंकों के सुदृढ़ीकरण तथा व्यापक आर्थिक सूचाकांक सृजित करने के संबंध में संबंधित विभागों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की थी और उसमें आवश्यक डाटा उपलब्ध कराने के लिये कहा था। परन्तु विभागों ने इसमें अपेक्षित रुचि नहीं ली और विशेषकर जिला वार जानकारी नहीं भेजी। इसी पर आयोग को अब पुन: स्मरण-पत्र लिखना पड़ा है कि जिलेवार जानकारी अब तक प्राप्त नहीं हुई है जिसके कारण जिला घरेलू उत्पाद के अनुमान तथा अन्य जिला स्तरीय सूचकांक तैयार नहीं हो पा रहे हैं। इसलिये यह जानकारी अनिवार्य रुप से भेजी जाये।
जल संसाधन विभाग ने आयोग का स्मरण-पत्र आने पर अपने सभी मुख्य अभियंताओं को पत्र जारी कर कहा है कि सिंचाई के लिये प्रत्येक जिले में कितना पानी वितरित हुआ, इसकी जानकारी भेजी जाये। इसी प्रकार, अन्य विभागों ने भी ऐसे ही पत्र अधीनस्थ अधिकारियों को भेजे हैं।
- डॉ. नवीन जोशी
राज्य सांख्यिकी आयोग को विभाग सहयोग नहीं कर रहे ....
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 829
Related News
Latest News
- Apple के Siri पर अवैध डेटा संग्रह का आरोप, अभियोजकों ने शुरू की जांच
- ब्रिटेन में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए हर पुलिस फोर्स में ‘सेफ्टी अफसर’, भारत में हालात चिंताजनक
- सोशल मीडिया पर ‘प्यार’ के जाल में फंसी नाबालिग लड़कियाँ: भागकर शादी और गर्भधारण के बढ़ते मामले, गौरवी केंद्र में पहुँचे 300 केस
- अब जनसुनवाई के आवेदन भी दर्ज होंगे सीएम हेल्पलाइन में, मुख्यमंत्री करेंगे हर माह समीक्षा
- एयरटेल बिज़नेस को भारतीय रेलवे सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (आईआरएसओसी) की बहुवर्षीय कॉन्ट्रैक्ट मिला
- अमेरिका रूसी तेल पर शुल्क लगाकर भारत को 'तंग' कर रहा है: विदेश मंत्री जयशंकर
Latest Posts
