रियल टाईम डाटा हेतु जिलेवार जानकारी नहीं दी जा रही है
25 अप्रैल 2023। प्रदेश का रियल टाईम डाटा तैयार करने में राज्य सांख्यिकी आयोग को सरकारी विभाग सहयोग नहीं कर रहे हैं तथा उसे बार-बार जानकारी देने के लिये इन विभागों को जिला वार डाटा देने के लिये स्मरण-पत्र लिखने पड़ रहे हैं।
दरअसल आयोग ने छह माह पहले 17 नवम्बर 2022 को विभिन्न विभागों में सांख्यिकी पध्दतियों तथा समंक प्रवाहसे संबंधित प्रदेश में विभागवार क्रियान्वित की जा रही योजनाओं तथा सांख्यिकी समंकों के सुदृढ़ीकरण तथा व्यापक आर्थिक सूचाकांक सृजित करने के संबंध में संबंधित विभागों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की थी और उसमें आवश्यक डाटा उपलब्ध कराने के लिये कहा था। परन्तु विभागों ने इसमें अपेक्षित रुचि नहीं ली और विशेषकर जिला वार जानकारी नहीं भेजी। इसी पर आयोग को अब पुन: स्मरण-पत्र लिखना पड़ा है कि जिलेवार जानकारी अब तक प्राप्त नहीं हुई है जिसके कारण जिला घरेलू उत्पाद के अनुमान तथा अन्य जिला स्तरीय सूचकांक तैयार नहीं हो पा रहे हैं। इसलिये यह जानकारी अनिवार्य रुप से भेजी जाये।
जल संसाधन विभाग ने आयोग का स्मरण-पत्र आने पर अपने सभी मुख्य अभियंताओं को पत्र जारी कर कहा है कि सिंचाई के लिये प्रत्येक जिले में कितना पानी वितरित हुआ, इसकी जानकारी भेजी जाये। इसी प्रकार, अन्य विभागों ने भी ऐसे ही पत्र अधीनस्थ अधिकारियों को भेजे हैं।
- डॉ. नवीन जोशी
राज्य सांख्यिकी आयोग को विभाग सहयोग नहीं कर रहे ....
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 786
Related News
Latest News
- भोपाल का अनोखा ‘कचरा कैफ़े’: जहाँ कचरा लाओ, नाश्ता पाओ: पर्यावरण बचाने का अनोखा तरीका
- शिक्षकों को 'हमारे शिक्षक' ऐप से डेटा लीक होने का डर, विदेशी कर्मियों वाली अमेरिकी कंपनी पर उठे सवाल
- जैसे अंधेरा से अंधेरा खत्म नहीं किया जा सकता वैसे ही नशे से परेशानियों के हल नहीं पाए जा सकते - एम के सिंह, डीआईजी, सीआरपीएफ
- शाहरुख खान ने बेटे आर्यन को किया लॉन्च, स्टेज पर दिखी बेटे की घबराहट
- भारत ने अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया, 5000 किमी तक मारक क्षमता
- खनिज संसाधनों की प्रचुरता, निवेश अनुकूल नीतियों और नवाचारों से प्रदेश बनेगा माइनिंग कैपिटल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव