Place:
बोड़ला 👤By: prativad Views: 6742
26 अप्रैल 2023। देश के राज्यों में छत्तीसगढ़ राज्य ने रामायण मंडलियों को सम्मान देकर अपनी पृथक छवि बनाकर प्रथम राज्य बनाया है।
चंद्रखुरी में माँ कोशल्या महोत्सब के समापन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघल ने कहा कि पूरे देश में "छत्तीसगढ़ इकलौता राज्य है, जोकि मानस गान का आयोजन करता है और साथ ही रामायण मंडलियों को सम्मान राशि भी देता है"। उन्होने कहा कि सबके सहयोग से इस कार्यक्रम का सफलतापुर्वक आयोजन किया गया। राज्य सरकार इस क्षेत्र के विकास हेतु अनेक कार्य कर रही है।
- आनंद चौबे















