9 मई 2023। प्रदेश के कटनी नगर के मझगवां में अब हवाई पट्टी नहीं बन सकेगी। इसका कारण यह है कि मझगवां में हवाई पट्टी के लिये जो भूमि चिन्हित की गई थी उसके आसपास माईनिंग के पट्टे हैं जहां निरन्तर खनन चलता रहता है। इससे हवाई पट्टी बनाने के मानकों का उल्लंघन होता है। कटनी जिला कलेक्टर से इसकी रिपोर्ट आने पर भोपाल स्थित विमानन विभाग ने कटनी में हवाई पट्टी बनाना संभव नहीं है, का निर्णय ले लिया है।
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले घोषणा की थी कि कटनी में हवाई पट्टी बनाई जायेगी। लेकिन अब इसके पालन में विमानन विभाग ने लिख दिया है कि खनन पट्टे होने के कारण यह हवाई पट्टी बनाना संभव नहीं है। दरअसल कटनी देश का महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन है। जंक्शन में होने के साथ ही देश के प्रमुख शहरों से रेल
कनेक्टिविटी है। कटनी से मप्र के दो टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ एवं पन्ना तक पहुंचने के लिए सुलभ मार्ग है। इसके अलावा, वर्तमान में कटनी में किसी को इमरजेंसी में बेहतर इलाज की जरुरत पड़ जाए तो एयर एंबुलेंस से बड़े शहरों तक जल्दी पहुंचाना संभव नहीं है। कटनी में हवाई पट्टी निर्माण के बाद नागपुर, मुंबई, दिल्ली व दूसरे शहरों तक
पहुंचने में समय की बचत होती। इसी कारण से यहां हवाई पट्टी बनाने की मांग उठी थी परन्तु अब यहां हवाई पट्टी बनाने से विमानन विभाग ने अपने हाथ खींच लिये हैं। विमानन विभाग का तर्क है कि कटनी के पास जबलपुर है जोकि करीब 94 किमी दूर है और जबलपुर में हवाई सुविधायें उपलब्ध हैं।
- डॉ. नवीन जोशी
कटनी में अब नहीं बन सकेगी हवाई पट्टी...
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 693
Related News
Latest News
- भारत ने Jane Street पर लगाया बैन, 4.3 अरब डॉलर के डेरिवेटिव लाभ के बाद उठाया कदम
- "सबको शिक्षा" ही विकास मंत्र: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- "बिग ब्यूटीफुल बिल" अमेरिकी कांग्रेस में पारित, अमेरिका और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर होगा असर?
- त्रिनिडाड और टोबैगो में बोले पीएम मोदी: भारतीय प्रवासी हमारी ताकत, संस्कृति के संवाहक
- अब मध्यप्रदेश में महिलाएं कर सकेंगी नाइट शिफ्ट में काम — सरकार ने दी अनुमति, सुरक्षा और सहमति होंगे अनिवार्य
- Microsoft का बड़ा दावा: AI अब डॉक्टरों से बेहतर कर सकता है जटिल बीमारियों का निदान
Latest Posts
