आम लोग भी गढ्ढों एवं टूट-फूट के बारे में जानकारी दे सकेंगे
12 मई 2023। प्रदेश में मुख्य जिला मार्गों का रिकार्ड ऑनलाईन देखा जा सकेगा तथा इन मार्गों से गुजरने वाले आम लोग भी रास्ते में गढ्ढे होने या कोई टूट-फूट पाये जाने पर मय फोटो एवं वीडियो के जानकारी पोर्टल पर दे सकेंगे।इस कार्य के लिये राज्य का लोक निर्माण विभाग आरएएमएस प्रणाली बना रहा है जिसे रोड असेट्स मेनेजमेंट सिस्टम नाम दिया गया है। यह एक ऑनलाईन पोर्टल होगा। इसमें प्रदेश के सभी मुख्य जिला मार्गों का डेटा रहेगा कि रोड कितनी किमी लम्बी-चौड़ी है, रास्ते में कितनी पुल-पुलियां हैं, रोड के आसपास कितनी भूमि रिक्त है, उस पर अतिक्रमण तो नहीं है आदि। इस पोर्टल पर आम लोग भी जाकर सभी विवरण देख सकेंगे तथा इन मार्गों से यात्रा के दौरान रास्ते में पाई जाने वाली कमियों की जानकारी इस पोर्टल पर डाल सकेंगे।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि लोनिवि आरएएमएस प्रणाली बना रहा है जिसके लिये डायरेक्टर एनडीबी बीपी बौरासी को नोडल अधिकारी बनाया गया है जो मप्र सडक़ विकास निगम से सम्पर्क कर इस पोर्टल को बनवायेंगे एवं इसका क्रियान्वयन करायेंगे। अगले तीन माह में यह सिस्टम न जायेगा। आम लोग भी इसमें मुख्य जिला मार्गों की कमियां डाल सकेंगे।
- डॉ. नवीन जोशी
अब जिला मार्गों का रिकार्ड ऑनलाईन देखा जा सकेगा
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 908
Related News
Latest News
- ब्रिटेन में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए हर पुलिस फोर्स में ‘सेफ्टी अफसर’, भारत में हालात चिंताजनक
- सोशल मीडिया पर ‘प्यार’ के जाल में फंसी नाबालिग लड़कियाँ: भागकर शादी और गर्भधारण के बढ़ते मामले, गौरवी केंद्र में पहुँचे 300 केस
- अब जनसुनवाई के आवेदन भी दर्ज होंगे सीएम हेल्पलाइन में, मुख्यमंत्री करेंगे हर माह समीक्षा
- एयरटेल बिज़नेस को भारतीय रेलवे सिक्योरिटी ऑपरेशंस सेंटर (आईआरएसओसी) की बहुवर्षीय कॉन्ट्रैक्ट मिला
- अमेरिका रूसी तेल पर शुल्क लगाकर भारत को 'तंग' कर रहा है: विदेश मंत्री जयशंकर
- छिंदवाड़ा प्रकरण में सभी दोषियों के विरुद्ध की जाएगी कठोर कार्रवाई : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Latest Posts

