आम लोग भी गढ्ढों एवं टूट-फूट के बारे में जानकारी दे सकेंगे
12 मई 2023। प्रदेश में मुख्य जिला मार्गों का रिकार्ड ऑनलाईन देखा जा सकेगा तथा इन मार्गों से गुजरने वाले आम लोग भी रास्ते में गढ्ढे होने या कोई टूट-फूट पाये जाने पर मय फोटो एवं वीडियो के जानकारी पोर्टल पर दे सकेंगे।इस कार्य के लिये राज्य का लोक निर्माण विभाग आरएएमएस प्रणाली बना रहा है जिसे रोड असेट्स मेनेजमेंट सिस्टम नाम दिया गया है। यह एक ऑनलाईन पोर्टल होगा। इसमें प्रदेश के सभी मुख्य जिला मार्गों का डेटा रहेगा कि रोड कितनी किमी लम्बी-चौड़ी है, रास्ते में कितनी पुल-पुलियां हैं, रोड के आसपास कितनी भूमि रिक्त है, उस पर अतिक्रमण तो नहीं है आदि। इस पोर्टल पर आम लोग भी जाकर सभी विवरण देख सकेंगे तथा इन मार्गों से यात्रा के दौरान रास्ते में पाई जाने वाली कमियों की जानकारी इस पोर्टल पर डाल सकेंगे।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि लोनिवि आरएएमएस प्रणाली बना रहा है जिसके लिये डायरेक्टर एनडीबी बीपी बौरासी को नोडल अधिकारी बनाया गया है जो मप्र सडक़ विकास निगम से सम्पर्क कर इस पोर्टल को बनवायेंगे एवं इसका क्रियान्वयन करायेंगे। अगले तीन माह में यह सिस्टम न जायेगा। आम लोग भी इसमें मुख्य जिला मार्गों की कमियां डाल सकेंगे।
- डॉ. नवीन जोशी
अब जिला मार्गों का रिकार्ड ऑनलाईन देखा जा सकेगा
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 850
Related News
Latest News
- भारत ने Jane Street पर लगाया बैन, 4.3 अरब डॉलर के डेरिवेटिव लाभ के बाद उठाया कदम
- "सबको शिक्षा" ही विकास मंत्र: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- "बिग ब्यूटीफुल बिल" अमेरिकी कांग्रेस में पारित, अमेरिका और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर होगा असर?
- त्रिनिडाड और टोबैगो में बोले पीएम मोदी: भारतीय प्रवासी हमारी ताकत, संस्कृति के संवाहक
- अब मध्यप्रदेश में महिलाएं कर सकेंगी नाइट शिफ्ट में काम — सरकार ने दी अनुमति, सुरक्षा और सहमति होंगे अनिवार्य
- Microsoft का बड़ा दावा: AI अब डॉक्टरों से बेहतर कर सकता है जटिल बीमारियों का निदान
Latest Posts
