आम लोग भी गढ्ढों एवं टूट-फूट के बारे में जानकारी दे सकेंगे
12 मई 2023। प्रदेश में मुख्य जिला मार्गों का रिकार्ड ऑनलाईन देखा जा सकेगा तथा इन मार्गों से गुजरने वाले आम लोग भी रास्ते में गढ्ढे होने या कोई टूट-फूट पाये जाने पर मय फोटो एवं वीडियो के जानकारी पोर्टल पर दे सकेंगे।इस कार्य के लिये राज्य का लोक निर्माण विभाग आरएएमएस प्रणाली बना रहा है जिसे रोड असेट्स मेनेजमेंट सिस्टम नाम दिया गया है। यह एक ऑनलाईन पोर्टल होगा। इसमें प्रदेश के सभी मुख्य जिला मार्गों का डेटा रहेगा कि रोड कितनी किमी लम्बी-चौड़ी है, रास्ते में कितनी पुल-पुलियां हैं, रोड के आसपास कितनी भूमि रिक्त है, उस पर अतिक्रमण तो नहीं है आदि। इस पोर्टल पर आम लोग भी जाकर सभी विवरण देख सकेंगे तथा इन मार्गों से यात्रा के दौरान रास्ते में पाई जाने वाली कमियों की जानकारी इस पोर्टल पर डाल सकेंगे।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि लोनिवि आरएएमएस प्रणाली बना रहा है जिसके लिये डायरेक्टर एनडीबी बीपी बौरासी को नोडल अधिकारी बनाया गया है जो मप्र सडक़ विकास निगम से सम्पर्क कर इस पोर्टल को बनवायेंगे एवं इसका क्रियान्वयन करायेंगे। अगले तीन माह में यह सिस्टम न जायेगा। आम लोग भी इसमें मुख्य जिला मार्गों की कमियां डाल सकेंगे।
- डॉ. नवीन जोशी
अब जिला मार्गों का रिकार्ड ऑनलाईन देखा जा सकेगा
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 802
Related News
Latest News
- नये कानूनों से न्यायालयीन प्रणाली और लोकतंत्र हुआ है समृद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- रूस ने भारत-पाकिस्तान से तनाव कम करने को कहा, कश्मीर हमले के बाद लावरोव ने जयशंकर से की बातचीत
- एम्स भोपाल ने देशभर में ओपीडी डिजिटल पंजीकरण में हासिल किया दूसरा स्थान
- वेव्स 2025 शिखर सम्मेलन: एकता कपूर ने मध्य प्रदेश की नई फिल्म पर्यटन नीति 2025 की लॉन्चिंग की
- कृषि एवं उद्यानिकी में नवाचार और उन्नत तकनीकों से बढ़ाएंगे उत्पादन क्षमता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- 🌌 फाइव आइज़ को मिली अमेरिका की ‘सबसे गोपनीय’ अंतरिक्ष खुफिया जानकारी, चीन-रूस की गतिविधियों पर नजर
Latest Posts

