31 मई 2023। राज्य के सरकार के बीस साल से भी ज्यादा पुराने बेल-430 हेलीकाप्टर को खरीदने सफल बोलदार कंपनी ने 25 प्रतिशत राशि जमा कर एग्रीमेंट कर लिया है। इस हेलीकाप्टर के विक्रय के लिये बैंगलुरु की डेकन एयरवेज कंपनी ने 2 करोड़ 36 लाख रुपये की बोली लगाई थी जो मंजूर हो गई थी। कंपनी ने 25 प्रतिशत राशि यानि करीब 59 लाख रुपये जमा करा दिये हैं। अब शेष राशि वह अगले कुछ दिनों में जमा कर हेलीकाप्टर एवं उसके पाट्र्स की सुपुर्दगी ले लेगी।
उल्लेखनीय है कि उक्त राजकीय हेलीकाप्टर को वर्ष 2016 से बेचने के प्रयास हो रहे थे। यह लम्बे समय से ग्राउण्ड पड़ा हुआ है यानि हवाई सेवा के लिये उपयुक्त नहीं है तथा भोपाल के स्टेट हैंगर में पड़ा हुआ है। यह वही हेलीकाप्टर है जिसमें वर्ष 2003 को यात्रा करते समय प्रख्यात गायिका अनुराधा पोड़वाल दुर्घटनाग्रस्त हो गई थीं। उक्त हेलीकाप्टर को यथास्थिति में बेचने के लिये आठ बार टेण्डर जारी हुये हैं। पहले इसकी आफसेट प्राईज 10 करोड़ रुपये रखी गई थी। कीमत ज्यादा रखने के कारण छह बार में भी कोई खरीददार सामने नहीं आया। सातवीं बार निकाले गये टेण्डर में इस हेलीकाप्टर की आफसेट प्राईज 2 करोड़ 24 लाख रुपये रखी गई थी। भोपाल के एफए इन्टरप्राईजेज ने 2 करोड़ 37 लाख रुपये की दर दी थी जो सरकार ने मंजूर कर ली थी, परन्तु वह इसे खरीदने के लिये आगे नहीं आया। इस पर उसकी अमानत राशि करीब ढाई लाख रुपये राजरात कर ली गई और आठवीं बार टेण्डर जारी किये गये थे।
अब तक मिल चुके हैं 60 लाख रुपये :
पिछले सात टेण्डरों में बोलीदारों ने करीब साठ लाख रुपये की अमानत राशि जमा कराई थी जो राजसात कर ली गई है क्योंकि ये बोलीदार टेण्डर मंजूर होने के बाद भी निर्धारित राशि जमा कर हेलीकाप्टर को उठाने नहीं आये थे।
- डॉ. नवीन जोशी
स्टेट हेलीकाप्टर खरीदने 25 प्रतिशत राशि के साथ हुआ एग्रीमेंट
Place:
भोपाल 👤By: prativad Views: 692
Related News
Latest News
- रूस ने भारत-पाकिस्तान से तनाव कम करने को कहा, कश्मीर हमले के बाद लावरोव ने जयशंकर से की बातचीत
- एम्स भोपाल ने देशभर में ओपीडी डिजिटल पंजीकरण में हासिल किया दूसरा स्थान
- वेव्स 2025 शिखर सम्मेलन: एकता कपूर ने मध्य प्रदेश की नई फिल्म पर्यटन नीति 2025 की लॉन्चिंग की
- कृषि एवं उद्यानिकी में नवाचार और उन्नत तकनीकों से बढ़ाएंगे उत्पादन क्षमता : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- 🌌 फाइव आइज़ को मिली अमेरिका की ‘सबसे गोपनीय’ अंतरिक्ष खुफिया जानकारी, चीन-रूस की गतिविधियों पर नजर
- युवा शक्ति से होगा ‘विकसित भारत’ का निर्माण: मुख्यमंत्री विष्णु देव
Latest Posts

